खंडवा 17 नवंबर (हि. स.)। शहर के एक युवक का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित युवक अपने परिजनों और हिंदू संगठनों के साथ गुरुवार को सीएसपी कार्यालय पहुंचा और मदद की गुहार लगाई।
पीड़ित युवक अक्षय पुत्र गोविंद सिंह गौर ने सीएसपी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि पांच महीने पहले मैं घर से परेशान होकर नागचून तालाब गया था, तभी वहां मुझे एक आलिम मिला। उसने मुझे इस्लाम के विषय में जानकारी दी और मुझे बरगलाने लगा। उसने मुझे मस्जिद आने को कहा, उससे मैं धीरे-धीरे उसकी बातों से आकर्षित होने लगा। उसने मस्जिद में बुलवाया और कलमा पढ़वाया। आलिम ने इस दौरान मुझे कहा कि सुन्नत पर चलो और नमाज पढ़ो, नहीं तो दोझख में जाओगे। इस्लाम के रास्ते पर चलोगे तो जन्नत और हूरें मिलेंगी। अंगूर की शराब और कबाब मिलेगा। इस बात के बाद रिश्तेदारों को इस्लाम से जुड़े मैसेज भेजने लगा, परिचितों को भी इस बारे में बताने लगा। फेसबुक पर भी उनके कहने पर मैंने अपना नाम बदल लिया।
पीड़ित ने बताया कि जब हिंदू संगठनों को इस बारे में पता चला तो वे मेरे पास आए समस्या सुनी और मेरी काउंसिल की। मुझे अपने साथ रखा। घटना के बाद मैं बेहद डर गया था तो घर वालों ने मुझे मामा के यहां भेज दिया। अब मेरी मानसिक हालत ठीक हुई और डर समाप्त हुआ तो मेरे पिता, महादेव गढ़ के संरक्षक अशोक पालीवाल व अन्य लोगों के साथ शिकायत लेकर पुलिस के पास आया हूं। सीएसपी पीसी यादव को आवेदन देने के बाद पीड़ित मोघट थाने गए, जहां पुलिस जांच कर रही है।
मामले को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह ने कहा कि एक युवक द्वारा मौलवी द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत से जुड़ा आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है,जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष उपाध्याय
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post