निजी संवाददाता—केलांग
जिला कुल्लू से जिला लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलांग जा रही एचआरटीसी की बस दालंग के समीप कैंची मोड में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर पर अटक गई, वरना खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार बस 32 सवारियों को लेकर कुल्लू से केलांग के लिए रवाना हुई थी। गोंधला और दालंग के बीच कैंची मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर निकल गई। चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत हैंड ब्रेक लगा दी, जिस कारण बस खाई में गिरते-गिरते बच गई।
केलांग बस अड्डा के प्रभारी जय कुमार ने बताया कि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है और चालक व परिचालक भी सुरक्षित है। बस में तकनीकी खराबी आने के चलते यह सडक़ से बाहर हो गई थी। बस की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। टीम के द्वारा बस की जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि बस में क्या तकनीकी खराबी आई थी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post