राजगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यालय पर अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है। खिलचीपुर नाके पर पीएचई के दफ्तर के सामने व नेशनल हाईवे के किनारों सहित चौराहे पर हर दिन नया अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। अतिक्रामक यहां गुमठियां रखने से लेकर तंबू लगाकर अवैध कब्जा जमा रहे हैं। छोटे-बड़े व्यवसाय के नाम पर अतिक्रामकों ने एक बड़ी सरकारी जगह घेर ली है, इन पर कार्रवाई बीते 2 सालों से नहीं की गई है। बता दें कि साल 2020 में शहर में छोटे-बड़े बेजा कब्जे हटाए गए थे, इसके बाद कुछ व्यवसायियों को खिलचीपुर नाके पर अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया था।
इस जगह अब खाली पड़ी जमीन पर लगातार कब्जे किए जा रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की पार्किंग के इंतजाम भी नहीं है। साप्ताहिक हाट-बाजार का दिन होने से बुधवार को मुख्य बाजार में दिन भर रुक-रुककर जाम लगता रहा। नगरपालिका ने समस्या के निराकरण के लिए सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की पार्किंग के इंतजाम नहीं किए हैं, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। शहर के खिलचीपुर नाका, ब्यावरा नाका, मुख्य बाजार, जिला अस्पताल परिसर, पुराना बस स्टैंड, कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार के सामने, एसपी दफ्तर समस्याएं ज्यादा हैं।
1. सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, यात्री बसें
खुजनेर रोड पर अनुसूचित जाति कल्याण थाने के सामने से खिलचीपुर नाके तक थाने की बाउंड्रीवॉल के किनारे आए दिनों ट्रेक्टर-ट्रॉलियां खड़ी की जा रही है। इसी वॉल के किनारे हाथ ठेले खड़े रहते हैं। सड़क किनारे50 से ज्यादा मोटरसाइकिलें दिन भर खड़ी रहती हैं। इसी स्पॉट पर यात्री बसें भी आकर रुकती हैं। इनका भी कोई स्थाई स्थान नहीं होने से यात्री बसें कहीं भी खड़ी कर सवारियां बैठाई जा रही है।
2. बैंकों के पास नहीं पार्किंग
शहर में अधिकांश बैंकों की शाखाएं नेशनल हाईवे,खुजनेर रोड व मुख्य बाजारों में स्थित है। संकरे सड़क मार्गों पर स्थित इन शाखाओं के सामने ग्राहक अपने वाहन मर्जी से कहीं भी खड़े कर रहे हैं। बैंकों के सामने लगने वाली ग्राहकों की भीड़ से भी आए दिनों अव्यवस्थाएं हो रही हैं। ऐसे में बड़ वाहनों के आवागमन में परेशानियां आ रही हैं।
3. डीटीआे पर अव्यवस्थित वाहन
स्टेडियम रोड से नेशनल हाईवे तक लोग दिन-रात आवागमन करते हैं। मार्ग पर जिला परिवहन दफ्तर के बाहर सड़क किनारे छोटे-बड़े वाहन अव्यवस्थित खड़े रहते हैं। आए दिनों यहां वाहनों की भीड़-भाड़ से अव्यवस्थाएं हो रही है। पास में ही स्टेडियम का मुख्य प्रवेश द्वार भी है,जिससे खिलाड़ी व अन्य लोग आवागमन करते हैं।
अतिक्रमण हटाने की अभी कार्ययोजना नहीं…
“अतिक्रमण हटाने की अभी कोई कार्ययोजना नहीं है। लोगों ने अस्थाई कब्जे किए हाेंगे, वरिष्ठ स्तर से निर्देश मिलेंगे, तो अतिक्रमण वाले स्थान चिन्हित कर बेदखली की कार्यवाही करेंगे।”
-भगवानदास कतरोलिया, सीएमओ, नगरपालिका।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post