Ranchi: खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने आज होटवार स्थित खेलगांव परिसर स्थित स्टेडियमों और अन्य सेंटरों का निरीक्षण किया. जेएसएसपीएस प्रशिक्षण केंद्र ,एकलव्य तीरंदाजी सेंटर, आवासीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र, एथलेटिक्स स्टेडियम, VVIP गेस्ट हाउस ,सभी इनडोर स्टेडियम एवं खेलगांव स्थित फ्लैटों का भी निरीक्षण किया और जरूरी सुझाव तथा निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिए.
जेएसएसपीएस के अधिकारियों एवं एकलव्य तीरंदाजी सेंटर के प्रशिक्षकों को महत्वपूर्ण सुझाव देते इस पर अमल करने को कहा. साथ ही बेहतर से बेहतर खेल में प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रशिक्षुओं को दी. इस अवसर पर खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, जेएसएसपीएस के मुकुल टोप्पो, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज़ी प्रशिक्षक डी साईस्वरी, स्टेडियम मैनेजर शंकर पाल, कोच करण कर्मकार समेत अन्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक, राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post