- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Karauli
- The MLAs Came Late For Three Hours In The Opening Of The Sports Competition, Till Then 1 Thousand Players Of 69 Teams Sat Hungry In The Sun.
करौली42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सपोटरा| कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देतीं छात्राएं।
- टोडाभीम के पक्का तालाब में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
टोडाभीम कस्बे के नौबिस्वा में स्थित पक्के तालाब में गुरुवार को 66वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता माध्यमिक व उच्च माध्यमिक का शुभारंभ जिला शिक्षाधिकारी भरतलाल मीना के द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में जिले की 321 विद्यालयों की 69 टीमों के करीब 1000 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रातः नौबिस्वा स्थित खेल मैदान में जिला शिक्षाधिकारी भरतलाल मीना के द्वारा ध्वज चढ़ाकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खिलाड़ी मैदान पर टीम भावना के साथ खेलें। हार-जीत की परवाह किए बिना अपना खेल खेलें।
उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और हार से निराश नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता कार्डिनेटर मानसिंह मीना ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आए अतिथियों का प्रतियोगिता की संयोजक बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य राजंती मीना सहित सह संयोजक सीनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य सोमराज मीना के द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कस्बे के पक्का तालाब में आयोजित 66 वीं जिलास्तरीय छात्र/छात्रा आयु वर्ग 17 से 19 वर्ष की छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिले की समस्त टीमों को भोजन के लिए क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना की और से की जा रही हैं।
प्रतियोगिता में द्वितीय समूह छात्रा आयु वर्ग 17 से 19 वर्ष में तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, टग ऑफ-वार, मलखम्भ, कबड्डी आस्थे-डू- अखाडा, क्रिकेट, सुपर सेवन क्रिकेट, खो-खो, रोल बॉल, सेपक टकरा, साइक्लिंग (रोड़), वुशु आदि खेलों का आयोजन जा रहा है। कस्बे के नौबिस्वा में स्थित नटराज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कई नये खेलों की एक भी टीम ने हिस्सा नहीं लिया। वही टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी व कई अन्य खेलों की टीमों ने भाग लिया है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा द्वारा की गई है। विधायक द्वारा सभी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की छात्राओं को सुबह का नाश्ता व भोजन दिया जाएगा।
ये टीमें हुई शामिल
कबड्डी 17 वर्ष 9 टीम एवं 19 वर्ष में 10 टीम, साइकिलिंग में 17 वर्ष 5 टीम एवं 19 वर्ष में 3 टीम, टेबल टेनिस में 17 वर्ष में 5 टीम व 19 वर्ष में 3 टीम, खो-खो में 17 वर्ष 11 टीम एवं 19 वर्ष 10 टीम, बास्केटबॉल में 17 वर्ष 4 टीम, बैडमिंटन में 17 वर्ष में 9 टीमों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं तीरंदाजी, लॉन टेनिस, टग ऑफ-वार, मलखम्भ, कबड्डी आस्थे-डू- अखाडा, क्रिकेट, सुपर सेवन क्रिकेट, रोल बॉल, सेपक टकरा, वुशु खेलों में जिले की एक भी टीम के द्वारा भाग नहीं लिया गया।
वहीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे होना था लेकिन प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आमंत्रित विधायक सहित अतिथियों के नहीं पहुंचने से दोपहर एक बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में काफी देर तक अतिथियों का इंतजार करते रहे। प्रतियोगिता के शुभारंभ में देरी के कारण छात्राएं धूप में भूखी बैठी रही। आयोजकों ने बताया कि बालिकाओं को अल्पाहार में दो-दो केले दे दिए गए लेकिन खाने के समय पर भी प्रतियोगिता का शुभारंभ नहीं होने से खिलाड़ी इधर-उधर घूमते रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post