पिछोर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिव्यांगों के लिए आयोजित प्रतियोगिता
पिछोर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरा में गुरुवार को 14 से 24 जनवरी तक पंचायतों में चल रहे आनंद उत्सव के तहत आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने इस अवसर पर कहा कि आनंद उत्सव के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे विभिन्न पंचायतों में बसे बच्चे युवा वृद्ध वरिष्ठ दिव्यांग एवं समस्त ग्रामीण विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में शामिल होकर स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे।
जिले की अन्य सभी पंचायतों में भी अपने-अपने स्तर पर खेलों के आयोजन किए जा रहे हैं। वही पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक उम्र के लोगों को बचपन में खेले गए खेलों को खेल कर अच्छा लग रहा है।
ऐसे ही स्थानीय परंपरागत खेल गतिविधियों से लोगों का खेलों की तरफ रुझान होगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, ई ई आर ई एस राजीव पांडे, पंचायत सरपंच बिन्नी बाई कोली, उपसरपंच अरुण शिवहरे,जनपद पंचायत पिछोर सीईओ पुष्पेंद्र व्यास की उपस्थिति में पंचायत के बच्चे, युवा, महिला, वरिष्ठ जनों तथा दिव्यांगों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया।
वीरा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र शिवहरे, कप्तान सिंह यादव, जनपद सदस्य ओंकार आदिवासी, पूर्व सरपंच महावीर राय वीरा के अलावा सेक्टर की अन्य पंचायतों के पंचायत सचिव, सहायक सचिव मौजूद रहे। खेलों का संचालन एपीओ नंदकिशोर शर्मा, मनोज गौर ने किया। वही आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव कृष्ण पाल सिंह परमार ने किया। खेल प्रभारी अजब सिंह लोधी रहे। इन खेलों का हुआ आयोजन: विभिन्न खेलों के क्रम में त्रिटंगी दौड़ ,चम्मच दौड़, म्यूजिक कुर्सी, बोरा दौड़, रस्सी खींच, बॉल फैक, साइन लैंग्वेज, दौड़ आदि खेलों को खेला गया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खेले जा रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स में खेल समापन के उपरांत विजेता प्रतिभागियों को फूल माला पहनाकर पुरस्कार वितरित किए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post