- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- The State Is Performing At A High Level In Sports, Education, Medicine, Agriculture, Rural Development And Other Fields: CEO
दतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और दिन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुए।
मप्र का स्थापना दिवस मंगलवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। स्टेडियम से लेकर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सुबह के समय प्रभात फेरियां निकलीं। फिर दिन भर कार्यक्रम हुए। सुबह 7 बजे स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने कहा कि मध्य भारत, विंध्यप्रदेश, भोपाल राज्य को मिलाकर 1 नवंबर 1956 को मप्र का गठन किया गया। इससे पहले इसे मध्यभारत के नाम से भी जाना जाता था। देश का ह्रदय कहे जाने वाला अपना प्रदेश निरंतर विकास की गाथा लिख रहा है।
क्षेत्र चाहे कोई भी हो खेल, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, ग्रामीण विकास अन्य सभी में प्रदेश उच्चस्तरीय प्रदर्शन कर रहा है। देश में 10 प्रतिशत से अधिक की विकास दर और गेहूं के उत्पादन में देश भर में नंबर एक स्थान पर है। सीईओ ने दौड़, प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर एसीईओ धनंजय मिश्रा, मुनेन्द्र शैजवार, सुनील सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र तिवारी, समेत स्कूलों के बच्चे शामिल रहे। वहीं मप्र जन अभियान परिषद नवांकुर नव सहभागी विकास संस्था के तत्वावधान में मप्र के स्थापना दिवस पर भांडेर में छात्र छात्राओं व ग्रामीणों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली।
पीजी कॉलेज में मप्र के 67वें स्थापना दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम रूपेश उपाध्याय मौजूद रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डीआर राहुल ने की। एडीएम उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमें गर्व है कि देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के हम निवसी हैं। हमारा दायित्व है कि मप्र के विकास में अपना पूर्ण योगदान दें। प्राचार्य राहुल ने कहा कि मप्र ने विकास की एक लंबी यात्रा तय की है। कई क्षेत्रों में प्रदेश की अभूतपूर्व उपलब्धियां रही है। कार्यक्रम में कन्या कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता भटनाग डॉ. वासुदेव सिंह, किशोर अरोड़ा, संजय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन
कृषि विज्ञान केन्द्र पर मप्र के स्थापना दिवस पर वर्तमान परिपेक्ष्य के महत्वपूर्ण विषय स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। केन्द्र प्रमुख डॉ. आरकेएस तोमर ने बताया कि प्रकृति संरक्षण हेतु ऑक्सीजन देने वाले पौधों का शहरों में रोपण किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्यान संचालक सर्वेश तिवारी ने भी स्वच्छता और प्रकृति को एक दूसरे का पूरक बताते हुए विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता, डॉ. नरेश गुप्ता सहित उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन के दौरान डॉ. वीएस कंसाना ने राज्य की महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराया।
कन्या छात्रावास में छात्रावास दिवस मनाया
मप्र के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कन्या छात्रावास में छात्रावास का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम ें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला मंत्री मीनाक्षी कटारे मौजूद रहीं। अध्यक्षता अधीक्षिका ऊषा रायकवार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिविल लाइन हाईस्कूल प्राचार्य अनीता शर्मा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से की गई। तत्पश्चात छात्रावास में निवासरत छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अंत में पुरस्कार वितरण हुआ। संचालन रवि भूषण खरे द्वारा किया गया।
आंखों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड
मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज दतिया में नेत्र रोग विभाग के 20 विस्तरीय नवीन वार्ड का लोकार्पण मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदेनिया द्वारा किया गया। अब नेत्र रोग विभाग के पास कुल 30 बिस्तरों की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध हो गई है। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केके गुप्ता, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. सचिन यादव और डॉ. मुकेश सिंह राजपूत समेत नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी मौजूद रहे। डीन डॉ. उदैनिया ने कहा कि नेत्र रोग विभाग नवीन शैक्षणिक वर्ष में एमएस छात्रों की भर्ती भी करेगा।
इस हेतु यह नवीन वार्ड उपयोगी साबित होगा। पहले से ही नेत्र रोग विभाग सभी प्रकार के आंखों के ऑपरेशन कर रहा है और मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। डीन ने मरीजों को फल भी वितरित किए गए और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की गई। डीन ने कहा कि नेत्र रोग विभाग का यह वार्ड दतिया की जनता की आंखों के लिए समर्पित है और यह नेत्र रोग से संबंधित समस्याओं के निराकरण में मददगार साबित होगा। साथ ही साथ मप्र स्थापना दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई भी प्रेषित की है।
तुम्हारे महान कर्म ही तुम्हारे नाम को अमर कर देते हैं
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला स्काउट संघ अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला संयोजक विनीत तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद सरमन कुशवाहा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि परिहार ने कहा कि आज हम सब मप्र का 67 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हम सब पूरे मनोयोग से सही संगत में रहकर अपने नेक कर्मो द्वारा अपनी मंजिल पाने की ओर अग्रसर होंगे।
उन्होंने कहा गलत संगत से जीवन में बुराई आती है। जैसी संगति होगी वैसे विचार होंगे। जैसे विचार होंगे वैसे कार्य होंगे। जैसे कार्य होंगे वैसे ही फल मिलेंगे। इसलिए हम सब अच्छे कार्य करें। कार्यक्रम के पहले गांधी जी एवं अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय में हुए खेलकूद प्रतियोगिता में विजई प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान अरविंद श्रीवास्तव, आरजे वर्मा, आरके अग्निहोत्री, निरंजन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनेक लोगों ने भाग लिया व कार्यक्रम संपन्न हुआ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post