सेंवढ़ा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम ईंगुई के विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दतिया, ग्वालियर, झांसी आदि क्षेत्रों के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए। प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में फिरोजाबाद, भिंड और मुरैना के पहलवानों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि, दंगल प्रतियोगिता जैसे पारंपरिक ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती के शौकीनों व पहलवानों की कमी नहीं हैं, प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार पर शासन को जोर देना चाहिए। विधायक सिंह ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत कराई। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के सरपंच रणवीर सिंह महते द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर गुर्जर मौजूद रहे जबकि, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच ठाकुर रणवीर सिंह महते ने की।
इस दंगल में लगभग 50 से अधिक कुश्ती हुईं। जिसमें करारी के पहलवान शैतान सिंह ने अपने विरोधी बल्लू को हराकर ग्यारह हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार जीता। इक्यावन सौ रुपए का द्वितीय पुरस्कार ग्वालियर पहलवान कौशल मिला। तीसरे नंबर पर पहलवान राजबीर विजयी रहे। हार की माता मंदिर पर भी हुआ दंगल: मेला प्रतिवर्ष प्रगति करे। देवी माता से यही प्रार्थना है कि सेंवढ़ा क्षेत्र में खुशहाली आए, सुख समृद्धि और आपसी भाईचारा बढ़े।
यह विचार सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दिगुवां में हार की माता मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेला एवं दंगल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि पिछले साल मेला आयोजन में ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मांग की थी। आपकी मांग को पूरा करते हुए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। विधायक सिंह ने अखाड़े में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आए पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया। रामकुमारी लक्ष्मी नारायण बसेडिया, दिगुंवा सरपंच रामप्रताप नेताजी, पूर्व सरपंच रामू महाते, और भोवई के पूर्व सरपंच जगजीत परिहार मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post