जींद, 2 नवंबर (हप्र)
गांव निडानी स्थित चौधरी भरत सिंह मैमोरियल खेल स्कूल की महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ की ओर से आयोजित पहली कुश्ती चैंपियनशिप में चार मेडल जीत कर अपने व स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्था संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व डीजीपी डा. महेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि गत दिवस सम्पन हुई कुश्ती प्रतियोगिता में चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल की खिलाड़ी प्रिया मलिक ने 75 किलो भार वर्ग में गोल्ड, निशु ने 55 किलो भार वर्ग और मंजू बेरी ने 59 किलो भार वर्ग में सिल्वर और भावना ने 60 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल स्कूल निडानी की गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों को जाट सभा चंडीगढ़, पंचकूला की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, डारेक्टर सुखबीर पंघाल, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, संस्था के प्राचार्य रामचंद्र, प्रचार्या पूनम श्योराण, प्रवक्ता आनन्द लाठर, नरेश पहलवान, प्रशिक्षक जगदीश आदि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post