योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला- खेल स्टूमेंट को अपना शस्त्र मानकर दशहरा में खिलाड़ियों ने किया शास्त्र पूजन..,,,,,
मण्डला,,,,असत्य पर सत्य क़ी जीत दशहरा पर्व पर खिलाड़ियों ने की खेल स्टूमेंट की पूजा अर्चना
जो खिलाड़ी जिस खेल में पारंगत होता जैसे क्रिकेट,फुटबॉल,बालीबाल,आदि खिलाड़ी इन्हेहि अपना शस्त्र मानते है।
खिलाड़ियों ने परंपरा अनुसार महात्मा गांधी स्टेडियम मे शस्त्र पूजन किया यानी अपने खेल स्टूमेंट की पूजा अर्चना की ,,,
बतादे खिलाड़ियों द्वारा उनके खेलो सें संबंधित साधनो क़ो विधिवत रखा गया और उनका पूजन किया गया..
विभिन्न खेलो सें जुड़े करीब 300 खिलाडी और सेव स्टेडियम के सदस्य आयोजन मे शामिल रहें..
सेव स्टेडियम का कहना है जैसे सैनिक योद्धाओ पुलिस जवानों के द्वारा विभिन्न शस्त्रों की पूजा दशहरा में कई जा रही है वैसे ही खिलाड़ी भी अपने खेल सामान स्टूमेंट को अपना शस्त्र समझकर उनकी पूजा कर रहे है।
जैसे योद्धा, सैनिक मैदान में शस्त्रों के द्वारा अपने जोहर दिखाते है ।
वेसे ही खिलाड़ी भी अपने खेल स्टूमेंट से मैदान में अपनी कला व अपने जोहर दिखाते है ।दोनो हो अपनी जीत के लिए शस्त्रों, व खेल स्टूमेंट की सहायता से प्रतिद्वंदी का सामना करते है ।
दशहरा में खिलाड़ियों ने अपने खेल स्टूमेंट की पूजा अर्चना की।।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post