छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम गांगीवाड़ा के बीजागोरा सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक ग्रामों में 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही जिससे बिजली के ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार 33/11 केवी उपकेन्द्र में तकनीकी खराबी आने से रात लगभग 2 बजे बंद हुई लाइन सोमवार को देर शाम आई 5.30 बजे आ सकी।
इस दौरान गांगीवाड़ा, मुनगा, बीजागोरा सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। रबी सीजन की फसल में इन दिनों सिंचाई की जा रही है, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते घरेलू बिजली के साथ ही अलग फीडर होने के बाद भी खेतों की बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई।
क्षेत्र के किसान रत्नेश सूर्यवंशी ने बताया कि बीजागोरा उपकेन्द्र में कभी भी तकनीकी खराबी आने से लंबा ब्लैक आउट हो जाता है। वहीं बिजली का वोल्टेज भी कम ज्यादा होने की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते ग्रामीणों के बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं।
शिकायतों का निराकरण नहीं
बिजली विभाग की समस्या से परेशान क्षेत्र किसानों ने वोल्टेज की स्थाई समस्या को लेकर कई बार शिकायत की है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं मेंटेनेंस के नाम पर घंटों लाइन बंद रखने के बाद भी आमजन को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लघु उद्योग रहे बंदः
बिजली प्रदाय दिन भर प्रभावित रहने से क्षेत्र के लघु उद्योग बंद रहे। जिससे आमजन के कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली न होने से इन गांवों में पेयजल सप्लाई भी ठप रही।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post