* माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों ने जलाए मंदिर प्रांगण में 500 दीप
अमरावती/ दि. 5 – माहेश्वरी महिला मंडल पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा कार्तिक एकादशी दीप उत्सव 500 दीप लगाकर मनाया गया. साथ ही भजन, प्रसाद, तुलसी विवाह पर संजय जुने की अमृत वाणी में भजन प्रस्तुत किये गए.
स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कल शुक्रवार की दोपहर 4.30 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस समय माहेश्वर महिला मंडल व्दारा आयोजित कार्यक्रम में एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये.
गिरधारी लाला मधुरा जायजो जी वठेसू लायजो जी धर्म चुदडी…
मोती दासू मांगे भराओ हो राम
श्याम तेरा रुप मन भायो, जिया हर्षायो,
कौन मारे श्याम ने सजायो, बनडोसो लागो मारो श्याम
जैसे भजनों से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर कार्तिक एकादशी के निमित्त उपस्थित सखियों ने 500 दीप जलाकर तुलसी विवाह की विधियां पूरी की. इसके बाद सभी ने महाप्रसाद का लाभ लिया. ेइस समय प्रोजेक्ट डायरेक्टर रश्मि नावंदर समेत माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी, माधवी करवा, किरण मुंधडा, साधना राठी, शोभा हेडा, सरला जाजू, रेका हेडा, नलिनी बजाज, राधिका बागडी, उषा मंत्री, शांता कलंत्री, सुनीता राठी, शशि मुंधडा, संध्या केला, पूनम जुने, मंजू राजपुत राधा केडिया, सीमा लढ्ढा, जागृति मुंधडा, आशा लढ्ढा, माधुरी छावछरिया, श्रद्धा राठी, शोभा चांडक, अर्चना झंवर, कोमल सोनी, किरण मंत्री, मंजू करवा, सुनीता राठी, रेनू केला, शोभा करवा, प्रतिभा मुंधडा, रेखा बूब, मधु चांडक, अर्चना डागा, रत्ना बंग समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post