गोरखपुर, जागरण संवाददाता। औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के बीच गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा लंबे समय बाद व्यावसायिक भूखंड आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। गीडा के सेक्टर 15, 22 व 23 में करीब 50 भूखंड तैयार किए गए हैं। इन भूखंडों को ई नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। भूखंडों का क्षेत्रफल 15 से लेकर 4851 वर्ग मीटर तक है।
यहां करें आवेदन
भूखंडों के लिए गीडा द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक लोग https://gida.procure247.com एवं https://www.gidagkp.in पर आवेदन कर सकते हैं। गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि आवेदन पांच दिसंबर तक किया जा सकेगा। भूखंडों से जुड़ी विस्तृत जानकारी गीडा की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकेगी। सात दिसंबर को ई नीलामी की तिथि निर्धारित की गई है।
जल्द पूरा करें सेक्टर 26 में विकास कार्य: सीईओ
सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने गीडा के सेक्टर 26 में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कराए जा रहे विकास कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। सीईओ ने कहा कि इस क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पटरियों को ठीक किया जाए। नाले की खोदाई करा रहे ठीकेदार को उन्होंने अतिरिक्त आदमी और मशीनरी लगाकर काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। काम न शुरू करने वाले एक ठीकेदार को चेतावनी पत्र जारी किया गया।
इसे भी पढ़ें, सवालों से परखी जाएगी सरकारी स्कूलों के बच्चों की मनोदशा, विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का होगा सर्वे
सेक्टर 26 का किया जाएगा और विस्तार
उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ ने बताया कि सेक्टर 26 का और विस्तार किया जाएगा। इसके लिए किसानों से समझौते के आधार पर जमीन खरीदी जाएगी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक सिविल अजय कुमार राय, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत सत्यपाल भाटी, प्रबंधक रामकुमार, बृजेश अग्रहरि, सहायक प्रबंधक विवेक कुमार वर्मा, इंदल, अमरजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
Edited By: Pragati Chand
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post