भारत में सरकार और कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयास में लगी हुई हैं. इस रास्ते में बड़ी बाधा इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है. इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता में एक बड़ी मुश्किल चार्जिंग में लगने वाला टाइम और दूसरी समस्या चार्जिंग स्टेशनों की कमी है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो रही है लेकिन उस स्पीड में नहीं हो रही है जिसकी उम्मीद की जा रही है. हालांकि कई कंपनियां और स्टार्टअप चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में ताइवान की एक कंपनी गोगोरो (gogoro) भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है…Also Read – कर लें नया ऑटो खरीदने की तैयारी, इस शहरों में बैन किए जाएंगे 10 साल पुराने तीन पहिया वाहन
फायदे
गोगोरो कंपनी बैटरी स्वैपिंग से जुड़ा काम कर रही है. बैटरी स्वैपिंग ऐसा ऑप्शन है जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को किफायती और सफल बनाने का दम रखता है. कई कंपनियां अब ऐसे भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दे रही हैं जिनमें बैटरी नहीं होती है. इससे आपको वाहन काफी कम दाम में मिल जाता है. अब जब तक आपके पास बजट नहीं है आप बाजार से किराए पर बैटरी लेकर अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चला सकते हैं और बजट होने पर आप खुद की बैटरी खरीद लीजिए या फिर हमेशा किराए पर बैटरी लेकर उसे इस्तेमाल करते रहिए. Also Read – आते ही छा जाएगी MG की ये मिनी इलेक्ट्रिक कार, बाइक की तरह संकरी गलियों में भी कर पाएंगे सफर
बैटरी स्वैपिंग के जरिए आप अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की चार्जिंग को लेकर टेंशन फ्री हो जाते हैं. दरअसल यदि आपके घर में किसी वजह से लाइट नहीं आई या फिर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक को चार्ज करना भूल गए तो बैटरी स्वैपिंग प्वाइंट पर जाकर आप अपनी डिस्चार्ज बैटरी को बदलकर तुरंत फुल चार्ज बैटरी ले सकते हैं. ऐसे में आप सिर्फ कुछ सेकेंड में अपनी बैटरी को बदलते हुए कितनी भी दूरी का सफर तय कर सकते हैं और आपको बैटरी चार्ज करने का टेंशन भी नहीं रहेगा. Also Read – BAAZ इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें जानकर तुरंत खरीद लेंगे, कीमत मात्र 35,000 रुपये
हालांकि इस सुविधा का फायदा तब ज्यादा बेहतर तरीके से मिलेगा जब कुछ कंपनियों के नेटवर्क काफी ज्यादा फैले हों जिससे कि वो आसानी से आपकी बैटरी बदलते रहें.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने में बैटरी स्वैपिंग सिस्टम काफी मददगार हो सकता है. जब देश के कई शहरों में इस तरह की सुविधा मिलने लगेगी तो बिना समय खराब किए बैटरी स्टेशन से फुल चार्ज बैटरी लिया जा सकेगा. इसके लिए कंपनियां आपसे चार्ज लेंगे. आखिर अभी भी तो आप पेट्रोल खत्म होने पर पैसे देकर दोबारा पेट्रोल भराते हैं.
ग्लोबल लेवल की ताइवानी कंपनी गोगोरो भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोगोरो के पास पूरे एशिया में बैटरी स्वैपिंग के लिए नेटवर्क मौजूद है. अब जल्द ही भारत में भी ये कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाएगी और इसका फायदा लोगों को मिलेगा.
भारतीय बाजार में बैटरी स्वैपिंग या कहें कि रिमूवेवल बैटरी ऑप्शन के साथ आने वाले स्कूटर्स में बाउंस इनफिनिटी, हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रॉन्ड के स्कूटर हैं. हीरो और गोगोरो की बैटरी को लेकर साझेदारी भी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही गोगोरो भी बैटरी स्वैपिंग ऑप्शन वाला स्कूटर भारत में पेश कर सकती है. कंपनी की ओर से कई देशों में सुपर स्पोर्ट, गोगोरो 2 सीरीज, डिलाइट, वीवा एक्सएल, वीवा मिक्स, वीवा और एस वन नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की जा रही है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post