स्वारघाट में कछुआ चाल से भी धीमी है भवन के निर्माण कार्य की गति; बजट के अभाव में अभी तक नहीं लग पाया अगला टेंडर, किराए के भवन में चल रही आईटीआई
रोहित ठाकुर- स्वारघाट
स्वारघाट आईटीआई के भवन का निर्माण कार्य कछुआ गति से भी धीमा चला हुआ है। लगभग चार साल बीतने के बावजूद भी यह भवन पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। स्वारघाट में आईटीआई का भवन आठ बीघा 10 बिस्वा भूमि में तैयार होना है। इस भवन का नींव पत्थर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखा था व छह करोड़ 50 लाख 46 हजार के बजट का प्रावधान भी किया था तथा नवंबर 2019 में आईटीआई का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
तकनीकी शिक्षा विभाग लोक निर्माण विभाग से इस निर्माण कार्य को करवा रहा है। नवंबर 2019 में लोक निर्माण विभाग ने करीब दो करोड़ 12 लाख 45 हजार 665 की धनराशि का ई-टेंडर ठेकेदार को अवार्ड किया है। टेंडर के हिसाब से ठेकेदार दो स्टोरी लगभग तैयार कर चुका है, लेकिन बजट के आभाव में अभी अगला टेंडर नहीं लग पाया है। बता दें कि अप्रैल 2007 के दौरान गत 23 साल पहले स्वारघाट कस्बे में आईटीआई संस्थान खोला गया था। भवन नहीं होने के कारण आज भी इसे किराये के भवन में ही चलाया जा रहा है। किराये के भवन में कमरों की कमी के चलते नए ट्रेड खोलने में भी अड़चन आड़े आ रही है। वहीं किराये के रूप में तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा मकान मालिक को अभी तक लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, अगर आईटीआई अपना भवन तैयार हो जाता है तो उसमें करीब आठ ट्रेड एक साथ चल सकेंगे। वर्तमान में स्वारघाट आईटीआई में केवल मात्र दो ट्रेड ही चल रहे है। (एचडीएम)
स्वारघाट आईटीआई भवन चार स्टोरी का बनेगा जिसके लिए तकनिकी शिक्षा विभाग ने लगभग अढ़ाई करोड़ का बजट दिया था, जिसका टेंडर कर दिया गया था और निर्माण कार्य चला हुआ है। दो स्टोरी के लिए बजट कम था और तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक करोड़ और बजट का प्रावधान किया है और लगभग साढ़े तीन करोड़ से निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। वहीं, विभाग अगर बजक का प्रावधान करता है तो शीघ्र अति शीघ्र उसके टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ईं. गुरमिंद्र सिंह राणा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल नंबर-दो बिलासपुर
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post