बीजिंग, आनलाइन डेस्क। चीनी राकेट एक बार फिर धरती पर अनियंत्रित होकर गिरने वाला है। राकेट का मलबा पृथ्वी पर गिरने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दो साल में यह चौथी बार है, जब एक बड़े चीनी राकेट अनियंत्रित होकर पृथ्वी पर गिरने वाला है। इससे अंतरिक्ष जगत के विशेषज्ञों के बीच चिंता की स्थिती पैदा हो गई है। बता दें कि चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (CSMA) ने 31 अक्टूबर को तियांगोंग स्पेस स्टेशन का तीसरा लांग मार्च-5बी हैवी-लिफ्ट राकेट लांच किया था।
कहीं भी गिर सकता है राकेट का मलबा
जानकारी के अनुसार, चीनी राकेट का मलबा 5 नवंबर को करीब 12 बजे रात के आस पास पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। हालांकि इस राकेट का मलबा कहां गिरेगा, अभी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि राकेट का मलबा अमेरिका, सेंट्रल और साउथ अमेरिका, अफ्रीका, भारत, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया और आस्ट्रेलिया के हिस्से में गिर सकता है।
इससे पहले भी चीन कर चुका है गुस्ताखी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, चीन ने खतरे में डाला है। इससे पहले चीन ने तीन बार अपने राकेट का मलबा अनियंत्रित तरीके से पृथ्वी पर गिराया है। चीन ने इससे पहले अपने राकेट का मलबा फिलिपीन के समुद्र में गिराया था। चीनी स्पेस एजेंसी के मुताबिक, चीनी राकेट लांग मार्च 5 बी में पृथ्वी की कक्षा में घूसने पर आग लग गई, जिसके बाद धरती पर खतरा मंडराने लगा है। एजेंसी ने कहा कि राकेट का मलबा किस जगह गिरेगा इसके बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
चीन को नासा कई बार चेतावनी जारी कर चुका है। नासा ने चीन से कई बार कहा इस तरह का राकेट बनाए जो धरती पर गिरते समय टुकड़े में बंटे जाए, जिससे पृथ्वी पर नुकसान नहीं हो।
ये भी पढ़ें: चीन में शून्य कोविड नीति के कारण तीन साल के बच्चे की मौत, आक्रोश में लोग
ये बी पढ़ें: बार-बार लॉकडाउन से भरोसेमंद सप्लायर नहीं रहा चीन, भारत को हो रहा फायदा
Edited By: Devshanker Chovdhary
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post