महराजगंज35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराजगंज में चोरी की 9 मोटरसाइकिलों और 2 कट्टे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महाराजगंज में चोरी की 9 मोटरसाइकिलों और 2 कट्टे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पकड़े गए वाहन चोर चोरी की गाड़ियों को नेपाल भेजते थे। यही नहीं ये शातिर अपराधी गाड़ी चोरी के आलावा भी कई मामलों में संलिप्त थे। वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि इनकी प्रेमिका के शौक महंगे थे। उसे पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में आए।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पनेवा नहर पर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर निकले हैं। कोतवाली पुलिस की टीम ने स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर छिप कर इंतजार किया। मौका मिलते ही 5 बाइक सवारों को धर लिया। इन सबके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ देशी तमंचा बरामद किया। पुलिस टीम ने केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में इम्तियाज पुत्र मुस्लिम, खुशबुद्दीन शाह पुत्र यूसुफ, सबरे आलम उर्फ टिंबलेपुत्र राजू , राजन जयसवाल पुत्र जमुना और गौतम गौड़ पुत्र रामानंद गौड़ है। कोतवाली के अलावा कई थानों में इन पर मुकदमे दर्ज हैं।
वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाले टीम में कोतवाली प्रभारी रवि राय, स्वाट प्रभारी उमेश कुमार और एसओजी प्रभारी स्वतंत्र सिंह अपनी टीम के साथ थे। कोतवाली प्रभारी रवि राय ने बताया कि इन आरोपियों की काफी दिनों से तलाश थी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post