- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Drone Weighing 6 Kg Will Take Photos Of 5 Km Area When Flying, There Will Be Security And Crowd Management In Big Events
उज्जैनएक घंटा पहलेलेखक: कमल चौहान
- कॉपी लिंक
नए ड्रोन के शुभारंभ के पूर्व उसके फीचर समझती टीम।
पुलिस के पास अत्याधुनिक एडवांस फीचर वाला ड्रोन आ चुका है। छह किलो वजनी इस ड्रोन में कई खासियत है, इसे आम ड्रोन की तरह सड़क से नहीं उड़ा सकते, इसके लिए किसी भी बिल्डिंग की ऊंची छत जरूरी है। एक बार उड़ने पर ड्रोन पांच किलोमीटर तक की फोटो खींच लेगा। त्याेहारों के समय भीड़ की गिनती कर संख्या बता सकता है। एक और खासियत ये भी कि ड्रोन उज्जैन में उड़ेगा तो उसे भोपाल में बैठे-बैठे मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व डीजीपी भी अपने मोबाइल से सारी गतिविधि देख सकेंगे।
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सुरक्षा, आतंकी गतिविधि, भीड़ प्रबंधन व सर्चिंग आदि गतिविधि पर नजर रखने के हिसाब से इस आधुनिक ड्रोन की खरीदी की गई है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। नेट्रा वी-थ्री ड्रोन में नाइट विजन कैमरा है। जीपीएस से लैस ड्रोन की लंबाई-चौड़ाई डेढ़ बॉय डेढ़ मीटर बताई जा रही है।
रविवार को पुलिस मुख्यालय से आए नेट्रा वी-थ्री का शुभारंभ से पूर्व पुलिस लाइन में तकनीकी टीम को ड्रोन के फीचर समझाए गए। इस दौरान बताया कि अगर इसे आम ड्रोन की तरह सड़क पर रखकर उड़ाना चाहे तो ये नहीं उड़ेगा, इसलिए लगभग 50 मीटर ऊंचाई वाली छत आवश्यक है। वजनी होने से गिरने पर जनहानि का भी खतरा है, इसलिए इसे सर्टिफाइड एक्सपर्ट टीम ही उड़ाएगी।
एक घंटे का बैटरी बैकअप, 500 मीटर ऊंचाई तक उड़ेगा
नेट्रा वी-थ्री ड्रोन में इतने एडवांस फीचर है कि अगर आसमान में 500 मीटर ऊंचाई पर जाने के बाद अगर सिग्नल डिस कनेक्ट भी हो गया तो डरने की जरूरत नहीं है। जीपीएस की मदद से ड्रोन खुद ही वापस उसी जगह लैंडिंग कर लेगा, जहां से उसे उड़ाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन में एक घंटे का बैटरी बैकअप रहेगा व 9 तरह के एप्लीकेशन व साफ्टवेयर होने से हर इवेंट पर उसके अनुरूप काम करेगा। पुलिस फोटोग्राफर शाखा के एसआई जामसिंह, विनोद राठौड़ समेत अन्य ने एक्सपर्ट के साथ ड्रोन की विशेषता समझी।
लॉ एंड ऑर्डर में बहुत उपयोगी ड्रोन -एसएसपी शुक्ल
तीन दिन पूर्व ही आधुनिक तकनीक वाला ड्रोन उज्जैन पुलिस को मिला है, जिसका डेमो अभी होना है। ये लॉ एंड ऑर्डर के मान से बहुत ही उपयोगी रहेगा। भीड़ में हमें कोई संदिग्ध का फोटो करीब से देखना है तो उसमें भी मददगार साबित होगा। -सत्येंद्रकुमार शुक्ल, एसएसपी
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post