संत कबीर नगर, सांसद ई. प्रवीण निषाद ने कहा कि खेल भी पठन पाठन का एक आवश्यक अंग है। छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरन्तर खेल को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता होती है। आज देश में तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जो प्रोत्साहन के अभाव में निखर नहीं पाती हैं। ऐसी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए ही इस तरह की प्रतियोगिताएं आवश्यक होती हैं। हमारी सरकार भी खेल को निरन्तर प्रोत्साहन दे रही है। इसलिए खेल पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
यह बातें उन्होने जीआर सीनियर सेकेण्डरी एकेडमी तथा जीआर मांटेसरी स्कूल के दो दिवसीय 7 वें स्पोर्टस मीट के उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होने आगे कहा कि जब भी शिक्षा व खेल के प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी उस समय हम हर कदम पर खड़े दिखाई देंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित एचआरपीजी कालेज के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि आज खेल में अपार संभावनाएं हैं। हम बच्चों के खेल को गंभीरता से लें। इसे मात्र औपचारिकता के रुप में कतई न लें। सरकार भी इसपर ध्यान दे रही है। इसी का नतीजा है कि आज ओलम्पिक के साथ ही साथ राष्ट्रमंडल व एशियाई खेलों में हमारे देश के खिलाडि़यों को पदक प्राप्त हो रहे हैं। बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही साथ खेल व अन्य गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। अभिभावकों से भी हमारा अनुरोध है कि अगर उनका बच्चा किसी खेल की तरफ मुखर हो रहा है तो उसको अवश्य ही प्रोत्साहन देने का काम करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, एकेडमी के प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी, संरक्षक आशुतोष त्रिपाठी तथा घनश्याम त्रिपाठी ने सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जीआर मांटेसरी की शिक्षिका विशाखा सिंह ने किया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, महेश शुक्ला, जय प्रकाश निषाद, एकेडमी की कोआर्डिनेटर शिवानी सिंह, रोहित उपाध्याय, एसपी गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि, विकास राय, पूजा अग्रहरि, सुगंधा चौरसिया, प्रीति, जिया, पूजा चतुर्वेदी, किरन, नवीन सिंह, श्रवण, सीमा, शशांक श्रीवास्तव, शिवांगी, देवेन्द्र, नाजिया तथा अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
*बच्चों ने किया खेल प्रतिभा का प्रदर्शन*
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विविध प्रतियोगिताओं में अपना बेतर प्रदर्शन किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अमन, राकेश व आयुष क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इन्हें सांसद प्रवीण निषाद ने पदक देकर सम्मानित किया । इस दौरान 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, बच्चों की उछल कूद जम्प, बोरा दौड़, मेढक दौड़, बैलून रेस तथा अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में आदर्श, सौरभ, जिया, सना, हर्षित आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस तथा यलो हाउस के बीच पदकों को लेकर होड़ लगी रही।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन*
कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बच्चों ने सरस्वती बन्दना की मनमोहक प्रस्तुति की तथा इसके बाद स्वागत गान का आयोजन किया गया। बच्चों ने खेल पर आधारित नृत्य नाटिका से सभी का मन मोह लिया। वहीं दूसरी तरफ सारी डांस के दौरान साडि़यों से कई तरह की प्रतिकृतियां बनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
*पुरस्कार वितरण के साथ आज होगा समापन*
एकेडमी की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन गुरुवार को होगा। इस दौरान बच्चों को मेडल प्रदान किए जाएंगे तथा हाउस को विजेता घोषित किया जाएगा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post