Bhopal: भोपाल 13 अक्टूबर 2022। राज्य के वन विभाग ने मप्र वन मनोरंजन एवं वन्यप्राणी अनुभव नियम 2015 के तहत जबलपुर वनमंडल के परिक्षेत्र पाटन में स्थित निदान वॉटरफॉल को मनोरंजन क्षेत्र घोषित किया है। यह 58.15 हैक्टेयर में है तथा आरक्षित वन के कक्ष क्रमांक 84 में आता है। अब यहां आम पर्यटक निर्धारित शुल्क देकर आ-जा सकेंगे। वन विभाग ने इसके अलावा, धार वनमंडल के मांडव परिक्षेत्र में लाम्बातालाब, धामनोद परिक्षेत्र के जोगी भडकमाल वॉटरफॉल, इंदौर वनमंडल के इंदौर परिक्षेत्र के उमरीखेड़ा तथा खण्डवा वनमंडल के परिक्षेत्र सिंगाजी में रजूर, मदनी व चारखेड़ा को भी मनोरंजन क्षेत्र घोषित किया है।
– डॉ. नवीन जोशी
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post