मुंबई: ‘बचपन में मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था। मेरा मन पढ़ाई से ज्यादा कला छेत्र में लगता था। लोगों को लगता था कि मैं जीवन में कुछ नहीं कर पाऊँगा। लेकिन सिर्फ एक इंसान थी जिसे मुझ पर विश्वास था और वो थी मेरी माँ। दुनिया की इस भीड़ में सिर्फ मेरी माँ ही थी जो कहती थी तुम बेकार नहीं है बल्कि सबसे अलग हो। उनके इसी हौसले और प्रेरणा की बदौलत आज मैं यहाँ हूँ। मेरी माँ ने मेरा हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है’, ये कहना है कि मनोरंजन जगत के अभिषेक मोहता का जो अपनी सफलता की बहुत बड़ी वजह अपनी माँ को मानते है।
2021 में रिलीज़ हुई हिट म्यूजिक ‘तू है वही’ से लोकप्रिय होने वाले अभिषेक मोहता ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक आम परिवार से आने वाले अभिषेक ने अपनी कड़ी मेहनत और जूनून के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।
2019 में आयी उनकी एक किताब ‘वन्स अपॉन अस’ लोगों को बड़े पैमाने पर पसंद आयी। अभिषेक मोहता टेलीविजन जगत में कास्टिंग डिपार्टमेंट से जुड़े एक अनुभवी नाम हैं। उन्होंने कई सीरीज, शोज में एक कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर अपना योगदान दिया है।
कई प्रतिभाओं को खुद में समेटे हुए अभिषेक मोहता टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में बेहद मशहूर हैं। टेलीविजन चैनल कलर्स टीवी पर 2019 में आने वाला शो ‘श्रीमद् भागवत महापुराण’ में अभिषेक एसोसिएट क्रिएटिव हेड के रूप में अहम भूमिका निभाते थे, इतना ही नहीं उन्होंने इस शो में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।
अभिषेक मोहता ने कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है। उन्होंने अगस्त 2017 से फरवरी 2018 तक पुरस्कार विजेता लेखक आर्यन साहा की मदद की थी। आर्यन साहा जी को आठवें दादा साहब फाल्के फिल्म समारोह में हरीश व्यास के साथ ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
अभिषेक मोहता ने सैफरन ब्रॉडकास्ट एंड मीडिया लिमिटेड में भी काम किया है। जीवन में आप कई लोगों से मिलते है और उनसे बहुत कुछ सीखते है। अभिषेक अपनी कामयाबी का श्रेय कुछ गिने चुने लोगो को देते हैं, जिनमे से सबसे पहली उनकी माँ हैं। इनकी माता जी अलका प्रसाद मोहता, एक कारोबारी महिला हैं। इसके अलावा वह एक यूट्यूब चैनल ‘ब्लॉगर दादी’ के नाम से चलती है, जहां वे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लोगों को देती है। अपने चैनल के कारण वह ब्लॉगर दादी के रूप में काफी मशहूर भी हैं।
अभिषेक अपनी माँ के बाद निखिल द्विवेदी को अपने गुरु के रूप में मानते हैं क्योंकि उन्होंने ही अभिषेक को इंडस्ट्री में आने का और काम करने का एक मौका दिया था। निखिल द्विवेदी ‘श्रीमद भागवत महापुराण’, ‘दबंग 3’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर बतौर प्रोड्यूसर काम कर चुके है।
अपनी प्रेरणा निखिल द्विवेदी के लिए अभिषेक कहते है कि ‘इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद भी वह हमेशा विनम्र रहते है और दूसरों को आगे बढ़ने में मदद करते है जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूँगा।’
परिवार दोस्तों और अन्य करीबियों से जुड़ा ये व्यक्ति इस बाद की प्रेरणा देता है कि आप जीवन में कितनी भी तरक्की कर लीजिए लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहना चाहिए।
Web Title: Abhiishek Mohta, bollywood casting director coming from common family made its identity in the entertainment world
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post