Publish Date: | Fri, 18 Nov 2022 11:51 PM (IST)
पत्थलगांव। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल पर हमला करने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस विवेचना के बाद मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल गुरूवार को ग्राम लंजियापारा में किसी जमीन संबंधी कार्य को लेकर गए थे। इसके लिए आरआई और पटवारी को भी बुलाया गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर जमीन संबंधी दो पक्षकारों में विवाद हो गया। उनमें से एक पक्षकार दल ने मौके पर खड़े हरगोविंद अग्रवाल पर हमला कर दिया। इस दल में आठ से दस लोग शामिल थे। उन्होंने लाठी और डंडों से श्री अग्रवाल पर हमला किया। इस घटना में हरगोविंद अग्रवाल को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के बीच-बचाव कर उन्हें रोका। घटना के बाद श्री अग्रवाल किसी तरह सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें उपचार के लिए आईसीयू में रखा गया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर हमले की जानकारी मिलते ही विधायक रामपुकार सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, जिला कांग्रेस महामंत्री कुलविंदर भाटिया, श्रीमती आरती सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,294,323,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस विवेचना में जुट गई है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post