प्रतापगढ़ (राजस्थान)2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत जागरूकता एवं मत्स्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयसमंद झील की पाल पर स्थित मत्स्य कार्यालय में किया गया। मत्स्य विकास अधिकारी जयसमंद डॉ दीपिका पालीवाल ने कृषकों एवं अतिथियों का स्वागत कर शिविर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। मात्स्यिकी महाविद्यालय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के डीन डॉ. बी.के. शर्मा ने उपस्थित कृषकों को मत्स्य पालन व्यवसाय का व्यवहारिक ज्ञान देकर इस व्यवसाय से आय बढ़ाने के सुझाव दिए।
जिससे मछली के मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार कर बेचने, मत्स्य बीज फिंगर्लिंग विक्रय करने, स्वयं की बेकार पड़ी निजी भूमि पर पोंड निर्माण करवाकर मछली पालन करने और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आह्वान किया। सहायक निदेशक मत्स्य बांसवाड़ा डॉ अकील अहमद ने कृषकों को जलाशय मात्स्यिकी विकास एवं मत्स्य संरक्षण के उपायों की जानकारी देकर उत्पादन बढ़ाने संबंधी सुझाव दिये। शिविर में जयसमंद पर कार्यरत मत्स्य उत्पादक सहकारी समिति पानी कोटड़ा, हीरावत एवं गामड़ी के 50 मछुआरों, सदस्यों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विश्व प्रसिद्ध जयसमंद झील के पास सफाई कर श्रमदान किया।
वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की आरोग्य सप्ताह के चौथे गुरुवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पिलादर में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क खून की जांच की के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रियंका जैन ने बताया कि आयुर्वेद कंपाउंडर करण सिंह मीणा के सहयोग से शिविर में करीब 65 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच कर औषधि वितरण की गई। शुक्रवार को अंतिम दिन विशेषतः महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच का शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post