Winter tourist destinations 2022: सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में हर कोई टूरिस्ट स्कीइंग का मजा जरूर लेना चाहता है. बर्फबारी में स्कीइंग का लुत्फ उठाने से अच्छा कोई रोमांच नहीं है. अगर आप एडवेंचर खेलों के शौकीन हैं तो बर्फबारी में होने वाला स्कीइंग खेल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यह एक तरह का साहसिक अनुभव भी है.Also Read – Winter tourist destinations: सर्दियों में घूमिये ये 5 जगहें, स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग का आनंद लीजिये
क्या है स्कीइंग?
स्कीबाजी या स्कीइंग बर्फ पर फिसलने का खेल है. इस विधि में पांव के नीचे स्की बांधकर बर्फ पर फिसला जाता है. यह एक तरह का एडवेंचर खेल है. जिसके लिए विशेष तरह के जूते पहने जाते हैं. बड़ी तादाद में सर्दियों में टूरिस्ट स्कीइंग का आनंद लेते हैं. वैसे भी बर्फ पर फिसलने का रोमांच ही कुछ और है. Also Read – एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप
Also Read – PICS। तस्वीरों में देखिये भारत का सबसे बड़ा झरना जहां की सुंदरता टूरिस्टों का मन मोह लेती है
बर्फबारी में स्कीइंग खेल के लिए नवंबर से लेकर जनवरी तक का वक्त बेहतरीन है. ऐसे में इस वक्त में आप मनाली के पास स्थित सोलांग नाला या सोलांग घाटी जा सकते हैं. यह स्कीइंग के लिए सबसे बेस्ट जगह है. मनाली के पास स्थित यह घाटी शीतकालीन खेलों, जिसमें विशेष रूप से स्कीइंग शामिल है, उसके लिए जानी जाता है. बर्फ से ढंके चोटियों के कारण यह जगह लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टिनेशन है. जहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. यहां सर्दियों के दौरान कई अन्य विंटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती है. हालांकि गर्मियों में भी यहां स्कीइंग ट्रैक होता है. लेकिन सर्दियों में इस खेल का आनंद ही कुछ और है. इसके लिए टूरिस्ट सोलांग वैली जा सकते हैं. यहां आप पैराग्लाइ़डिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में सर्दियों में स्कीइंग के लिए सोलांग घाटी जरूर जाएं.
इस घाटी में देश के कोने-कोने से टूरिस्ट बर्फ के खेल का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. यहां आसपास टूरिस्ट अन्य जगहों को भी घूम सकते हैं. बर्फ के खेल का आनंद लेने के साथ ही मनाली की भी सैर कर सकते हैं और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post