जागरण संवाददाता, जालंधर। नगर निगम की तहबाजारी टीम ने शुक्रवार दोपहर को बस्ती बावा खेल नहर की पुली के आसपास हुए कब्जों पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर कई सालों से बिना मंजूरी स्थापित फिश मार्केट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। बाजार सजाने के लिए बनाए 25 से ज्यादा थड़े और करीब इतने ही शैड तोड़ दिए हैं।
यहां शाम को लगने वाली सब्जी मंडी और फास्ट फूड की करीब 200 से ज्यादा रेहड़ियों और फड़ियों को भी हटा दिया है। यह कार्रवाई थाना बस्ती बावा खेल और नगर निगम के पुलिस दस्ते की मौजूदगी में की गई ताकि विरोध का सामना ना करना पड़े।
कब्जाधरियों को चेतावनी देते निगम के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह और उनकी टीम। (जागरण)
रेहड़ी फड़ी लगाने वाले विरोध ना करें इस वजह से पुलिस ने पहले ही घेरा बंदी कर ली थी। नगर निगम की टीम ने सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह के नेतृत्व में करीब 3 घंटे तक कार्रवाई की। बस्ती बावा खेल की पुली पर लगने वाली मार्किट के कारण ट्रैफिक सिस्टम भी प्रभावित हो रहा था। बस्ती बावा खेल नहर से शहीद भगत सिंह कालोनी तक लोग परेशान थे क्योंकि नहर के रास्तों पर कब्जे हो चुके थे।
कार्रवाई में रुकावट डालने की कोशिश
कार्रवाई के दौरान थड़ा तोड़ने पर एक व्यक्ति ने विरोध भी किया और निगम की टीम की कार्रवाई में रुकावट डालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया और कार्रवाई में रुकावट नहीं बनने दिया। बस्ती बावा खल नहर पर फिश मार्केट, मंडी और फास्ट फूड की रेहड़ियों-फड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी। यहां तक कि आसपास की कॉलोनियों के लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे लेकर लंबे समय से लोग शिकायत कर रहे थे। हाल ही में कपूरथला रोड सिविल सोसायटी ने भी लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।
लोगों का आरोप, रेहड़ियों-फड़ियों पर लोग खुले में पीते हैं शराब
लोगों का यह भी आरोप था कि रेहड़ियों और फड़ियों पर लोग खुले में शराब भी पीते हैं जिस वजह से महिलाओं के लिए आना जाना भी मुश्किल हो गया था। कई बार यहां पर शराब पीने वालों के बीच झगड़ा हो चुका था। सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह ने कहा कि यहां पर अब फिश मार्केट और मंडी दोबारा नहीं लगने दी जाएगी। इसके लिए लगातार नजर रखेंगे।
नहर में चल रहा था मछली पालन का धंधा
बस्ती बावा खेल नहर के पुल पर लगने वाली फिश मार्केट में काम करने वाले लोग नहर के अंदर ही फिश पालने का काम कर रहे थे। इसके लिए यहां पर छोटे छोटे गड्ढे में रखे थे जिस में पानी भरकर मछली रखी जा रही थी। इस वजह से आसपास के इलाके में बदबू फैली हुई थी और नहर में भी गंदगी फैल रही थी। मछली काटने के बाद इसके अवशेष भी नहर में ही फेंके जा रहे थे। मंडी की गंदगी भी नहर में गिराए जाने से पर्यावरण को भी खतरा पहुंच रहा था। अब फिश मार्केट खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
श्रद्धालुओं को छठ पूजा में भी होगी आसानी
बस्ती बावा खेल नहर के किनारे फिश मार्केट और सब्जी मंडी हटने से छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत रहेगी। नहर में फिश मार्केट और मंडी की गंदगी गिरने से श्रद्धालु आहत थे। अगर नहर में छठ पूजा के लिए पानी छोड़ा भी जाता है तो सारी गंदगी पानी से दूर तक फैल जाती है। इलाके के लोगों ने अब यह भी मांग की है कि नहर को पूरी तरह से साफ करवाया जाए।
रैणक बाजार में भी हटाए कब्जे, सामान जब्त
तहबाजारी टीम ने रैणक बाजार, शेखां बाजार में भी कार्रवाई की है। तहबाजारी टीम ने सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया। बाजारों में नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन दुकानदार कब्जा करने से पीछे नहीं हट रहे। सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह ने कहा कि दुकानदारों पर सख्ती से ही कब्जे हटेंगे। सभी से मीटिंग भी की है लेकिन कुछ दुकानदार नियमों को नहीं मान रहे।इनके खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जाएगी।
Edited By: Vinay kumar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post