हाइलाइट्स
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर को मैच खेला जाएगा
भारतीय टीम 6 अंक लेकर ग्रुप में टॉप पर मौजूद है
जिम्बाब्वे की टीम के 4 मैचों से तीन अंक हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) सुपर 12 के 42वें मुकाबले में जिम्बाब्वे (India vs Zimbbwe) से भिड़ेगी. यह मैच रविवार (6 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुरुवार को मेलबर्न पहुंची. रोहित शर्मा एंड कंपनी शुक्रवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरेगी. भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले को लेकर पाकिस्तान की अभिनेत्री सेहर शिनवारी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी. यदि जिम्बाब्वे की टीम अगले मैच में चमत्कारिक रूप से भारत को हरा दे.’ भारतीय टीम ने 4 में से तीन मैच जीते हैं. टीम इंडिया के 6 अंक हैं और वह ग्रुप दो की प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी थी जबकि दूसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को हराया था. तीसरे मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने हराया जबकि चौथे मैच में भारत ने बांग्लादेश को पस्त कर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा है.
यह भी पढ़ें:T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत भारत के लिए खतरे की घंटी, अब हर हाल में जीतना होगा अगला मैच
PAK vs SA T20 WC: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया झटका, डकवर्थ लुईस नियम के तहत मारी बाजी
सेहर शिनवारी
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने मौजूदा विश्व कप में दो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. पाकिस्तान के चार अंक हैं और वह ग्रुप दो के प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. जिम्बाब्वे की टीम सुपर 12 में पाकिस्तान हरा चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया को उससे सावधान रहना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Zimbabwe, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 19:42 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post