गुरुर। जिला स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल बालोद में चल रहा है जिसमें प्रथम दिवस विभिन्न खेल सम्पन्न हुआ।
जिसमें आयु वर्ग 0से 18 और 18 से 40 वर्ष खो खो पुरूष वर्ग में गुरुर विकास खण्ड से ग्राम अरकार की दोनों टीम विजेता रही।2013 में मोती लाल साहू व्यायाम शिक्षक के विशेष मार्गदर्शन और संरक्षण में प्रयास स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया । गांव में नियमित रूप से सुबह शाम साहू सर् द्वारा नियमित खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया। इस कारवां को उसके शिष्य मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र सिन्हा व सह प्रशिक्षक हेमसिंग पटेल द्वारा आगे बढ़ाया गया । गौरतलब है कि अरकार के ये खिलाड़ी प्रयास स्पोर्ट्स क्लब गांव में नियमित रूप से सुबह शाम अभ्यास करते है जिसके कारण 25 से से अधिक राष्ट्रीय खिलाड़ी व 50 से अधिक राज्यस्तरीय खिलाड़ी हैं।मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र सिन्हा सह प्रशिक्षक हेमसिंग पटेल, ने बताया कि संसाधन के अभाव में ये खिलाड़ी आगे नही बढ़ पा रहे है और इन खिलाड़ियों को आज तक शासन की कोई मदद नही मिली। मुख्य प्रशिक्षक खुद अपने सैलेरी का 1 हिस्सा इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में खर्च करते है। क्लब में वर्तमान मे 45 बच्चों का नियमित अभ्यास ,सह प्रशिक्षक हेमसिंग पटेल, पुष्पेंद्र,राहुल,और सभी सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग से चलता है। यदि इन खिलाड़ियों को शासन प्रशासन प्रतिनिधियो का सहयोग मिलेगा तो निचित तौर पे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में चमत्कारिक सुधार आएगा । विजयीखिलाड़ियों को गुरुर ब्लॉक क्लब के भोजराम देवांगन,योगेश्वर, टीकाराम,सत्यवान, प्रताप सिंह, टेकराम पटेल, सहित समस्त ग्रामवासियों ने बधाई प्रेषित किया।
Post Views:
21
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post