सवाई माधोपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मित्रपुरा चौकी थाने में क्रमोन्नत हुई है।
- राज्य सरकार और विभागीय स्वीकृति मिली, मगर एसपी के आदेश का इंतजार
मित्रपुरा जिले में कानून, शांतिपूर्ण व्यवस्था और अपराध पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट स्वीकृति में जिले की दो पुलिस चौकी कुंडेरा, मित्रपुरा को थानों में क्रमोन्नत करने के लिए आदेश दिए थे। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 जून को प्रदेश के 11 और जिले के 2 थानों के क्षेत्राधिकार में रखे जाने वाले गांवों की अधिसूचनाओं के प्रारूप को मंजूरी दी थी, लेकिन राज्य सरकार और विभागीय आदेश के बावजूद 7 माह के बाद भी जिले के दोनों क्रमोन्नत पुलिस थानों की शुरूआत नहीं हुई है।
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए 25 किमी दूर जाना पड़ता है
जिले मंे क्रमोन्नत थानों की शुरूआत नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुंडेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमजन को कुंडेरा से कोतवाली 20 किमी दूर और मित्रपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के आमजन को प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए 25 किमी दूर बौंली थाने पर जाना पड़ता है। दोनों थाने शुरू होने के बाद आमजन को 20 से 25 किमी दूर जाने से निजात मिल सकेगा।
क्षेत्र में बढ़ रहा है अपराध
मित्रपुरा चौकी क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर के क्षेत्रीय विधायक इंद्रा मीना ने थाना क्रमोन्नत करने की मांग की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने थाने की क्रमोन्नति के आदेश जारी किए थे ताकि अपराध पर लगाम लगे लेकिन लंबे समय के बाद थाने की शुरूआत नहीं होने से अपराध बढ़ रहे है।
थानों में जाब्ता लगाया
जिले में पुलिस चौकी से क्रमोन्नत दोनों थानों में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार बिश्नोई ने कुंडेरा में जाब्ते के लिए 14 कांस्टेबल, 2 हेडकांस्टेबल लगा दिए जबकि मित्रपुरा में 12 पुलिसकर्मी पहले से थे। इसके बाद 10 और पुलिसकर्मियों को लगा दिया है। मित्रपुरा में थाने के लिए पर्याप्त जाब्ता और वायरलेस सिस्टम भी लगा दिया गया है। क्रमोन्नत शहरी थाने में निरीक्षक सहित 53 कार्मिको का स्टाफ रहेगा तो ग्रामीण थाने में निरीक्षक सहित 38 का स्टाफ रहेगा। दोनों थाने खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा।
पूरी तैयारी होने के बाद थानों को शुरू करेंगे : एसपी
^जिले में नवक्रमोन्नत दोनों थानों को संचालित करने के लिए पहले आधारभूत ढांचा तैयार कर रहे है। इसमें सबसे पहले इन्टरनेट कनेक्शन करवाना है। वर्तमान में प्राथमिकी ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से दर्ज होती है, लेकिन इंटरनेट की ब्रॉडबैंड सुविधा नहीं होने से परेशानी आ रही है। जल्दी पूरी तैयारी होने के बाद थानों को शुरू किया जाएगा।
-सुनील कुमार बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post