जैसलमेरएक घंटा पहले
जैसलमेर। फिल्म एक्टर राजपाल यादव जैसलमेर में प्रकृति का आनंद लेते हुए।
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव जल्द अपना यूट्यूब चैनल लेकर आ रहे हैं। जिसके द्वारा वे अपने फैंस को एंटरटेन करेंगे। जैसलमेर में अपूर्वा फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक विडियो जारी कर अपने फेंस को ये जानकारी दी। विडियो जारी कर राजपाल यादव ने अपने फैंस को बताया कि बहुत दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी और बहुत जल्द राजपाल नौरंग यादव के नाम से यूट्यूब चैनल लॉन्च किया जाएगा जिसमें मनोरंजन की चौपाल जमेगी। उस मनोरंजन चौपाल में बच्चे बुड्ढे और नौजवान सबके लिए एंटरटेनिंग होगा। गौरतलब है कि राजपाल यादव इन दिनों जैसलमेर में है और वे थ्रिलर फिल्म अपूर्वा में रोल प्ले कर रहे हैं।
जैसलमेर से सन सेट के साथ फोटो पोस्ट कर राजपाल ने कहा – Sunset: an opportunity to reset
जैसलमेर से यूट्यूब चैनल की घोषणा
जैसलमेर में कुलधरा में शूटिंग के दौरान राजपाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया। इस विडियो में अपने फैंस से मुखातिब होते हुए उन्होंने सबको एक खुशखबरी सुना दी। उन्होंने अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा की। विडियो जारी कर उन्होंने बोला कि ऐसा यूट्यूब चैनल खोल कर क्या दिखाया जाए ताकि अंतर मन में बच्चे बूढ़े और नौजवान सबको खुशी मिले। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि राजपाल नौरंग यादव के नाम से यूट्यूब चैनल का काम प्रोग्रेस पर है। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि मनोरंजन का काम जारी है और रुकावट के लिए खुशी होगी, इसके साथ ही बहुत जल्द मनोरंजन कि चौपाल उनके फैंस को यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि वो मनोरंजन कि चौपाल देश दुनिया के हर कोने की चौपाल होगी जिसमें हम सब मिलकर उसका हिस्सा बनेंगे। उन्होंने फैंस से आशीर्वाद मांगते हुए चैनल के जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा की।
अपूर्वा फिल्म की कर रहे शूटिंग
राजपाल यादव निर्देशक हर्ष भट्ट की अपकमिंग मूवी अपूर्वा में एक अहम रोल निभा रहे हैं जिसकी शूटिंग इन दिनों जैसलमेर की विभिन्न लोकेशन पर चल रही है। जैसलमेर की ऐतिहासिक जगहों पर 1 महीना तक शूटिंग चलेगी। फिल्म मेकर मुराद खेतानी की इस मूवी में राजपाल यादव के साथ स्टूडेंट ऑफ ईयर और हीरोपंती-2 की हीरोइन तारा सुतारिया लीड एक्टर है। इसके निर्माता मुराद खेतानी है, वे इससे पहले शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके हैं।
एक साल पहले पिता का नाम किया शामिल
गौरतलब है कि राजपाल यादव ने करीब 1 साल पहले ही अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम शामिल किया है। यानी अब एक्टर राजपाल यादव ‘राजपाल नौरंग यादव’ के नाम से जाने जाएंगे। अब राजपाल यादव इसी नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च करेंगे जिसकी प्रेरणा उन्हें जैसलमेर से ही मिली। इससे पहले वे जैसलमेर से छठ पूजा की बधाई भी अपने फैंस को दे चुके हैं।
फिल्म शूटिंग करने जैसलमेर आई हीरोपंती-2 की हीरोइन तारा सुतारिया:राजपाल यादव ने रेगिस्तानी टीलों पर दिया वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post