उन्नावएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के नवागत पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण कर पुलिसिंग चेक की।
उन्नाव के नवागत पुलिस अधीक्षक ने पहले ही दिन से थानों का औचक निरीक्षण कर उन्नाव की पुलिसिंग परख रहे हैं। आज सुबह एसपी ने गंगा घाट कोतवाली का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना और सीसीटीएनएस कार्यालय के अलावा महिला हेल्पडेस्क, भोजनालय और बैरक आदि चेक किए।
वहीं, अभिलेखों के रखरखाव के संदर्भ में भी संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों की पॉइंट पर ड्यूटी और अधिक छुट्टी पर जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। अतिरिक्त इंस्पेक्टर को अल्टीमेटम के साथ ही सुधार करने की नसीहत दी है।
उन्नाव के नवागत पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण कर पुलिसिंग चेक की।
आगंतुक और अपराध रजिस्टर देखे
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा आज औचक निरीक्षण करने सदर कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने आगंतुक और अपराध रजिस्टर चेक किए। वहीं, महिला हेल्पडेस्क और कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि महिला अपराधों पर लगाम लगाते हुए ऐसे मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए। कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान एसपी जनरेटर की तरफ पहुंचे तो गंदगी देख उनका पारा हाई हो गया।
उन्नाव के नवागत पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण कर पुलिसिंग चेक की।
फटकार लगाकर दी अंतिम चेतावनी
अतिरिक्त इंस्पेक्टर को उन्होंने फटकार लगाई और अंतिम चेतावनी दी है। थाना परिसर में गंदगी और अभिलेखों का रखरखाव के साथ फरियादियों की समस्या का निस्तारण न हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। कार्यालय पहुंचने के बाद अभिलेखों को गहनता से जांच पड़ताल की है।
रजिस्टर के साथ मुंशी को किया तलब
एसपी का मानना है कि अपराध रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिसकर्मियों की लगने वाली ड्यूटी रजिस्टर चेक किये तो समय से कर्मी रवाना नहीं हो सके। इसके साथ ही 194 पुलिसकर्मियों में 52 कर्मी छुट्टी पर होने के चलते नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही ड्यूटी रजिस्टर के साथ ड्यूटी मुंशी को तलब किया है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post