रांची, 12 नवंबर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि
सरकार ने राज्य के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि झारखण्ड के मूलवासियों-आदिवासियों को सशक्त पहचान देने के लिए 1932 का खतियान और सरना धर्म कोड को लागू किया गया है। सरकार ने दोनों विधेयक को विधानसभा से पारित करवा नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा है। ताकि यहां के ओबीसी को आरक्षण, मूलवासियों-आदिवासियों को 1932 की पहचान और सरना धर्म कोड मिले। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के मानकी, मुंडा समेत सामाजिक अगुवा
को सरकार आवास देने का कार्य भी जल्द करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा गांव- गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लगाकर सरकार लोगों को उनका अधिकार दे रही है। आपकी सरकार शुरू किए गए कार्यों को मंजिल तक पहुंचाने की मंशा रखती है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार को लेकर लोगों के बीच उल्लास का माहौल है। राज्य के मूलवासी आदिवासी की परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। अगर आप सभी इन योजनाओं का लाभ लेते हैं तो झारखण्ड आगे बढ़ेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सरकार मजबूत करना चाहती है। अबतक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 46 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 20 वर्ष में आखिर क्या कार्य हुए, जो इतने आवेदन आ रहें हैं। सरकार खुश है, कि लोगों की समस्याओं का अब समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्यवासी एक हाथ बढ़ाएं, आपके दोनों हाथ को सरकार थाम आपको आगे बढ़ाएगी।
मुख्यमंत्री ने सरायकेला प्रखंड के साहेबगंज गांव में 100 बेड के अस्पताल निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने 187 योजनाओं का शिलान्यास, 124 योजनाओं का उद्घाटन किया। 63,856 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण हुआ।
कुल ₹1066.81 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्ति का वितरण किया गया।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरायकेला -खरसावां में अबतक 126 शिविर के जरिए 1,15,644 आवेदन प्राप्त किया, 70,921 आवेदनों का निष्पादन एवं 43,453 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
विनय
जारी वार्ता
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post