दुबई. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए कहा है. टी20 क्रिकेट के रोमांचक खेल को देखते हुए निर्णायक क्षण जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की थी, जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए थे और कुछ ऑस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बन सकते हैं.
आईसीसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर टीमों को सावधान करते हुए कहा, ‘छोटे अंतर के प्रारूप में, ये बदलाव (खेलने की स्थिति में) ऑस्ट्रेलिया में मैच में और निर्णायक क्षण बन सकते हैं.’ वैश्विक क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने कहा कि टीमों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को पांच प्रमुख बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो कि निम्न प्रकार के हैं-
1. नॉन-स्ट्राइकर को क्रीज में रहने की जरूरत, वरना मांकडिंग का खतरा रहेगा.
2. कोई भी गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं कर सकता.
3. नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर ही स्ट्राइक लेनी होगी.
4. टीमों को पिच से बाहर जाती गेंद पर नहीं मिलेगा रन.
5. फील्डर के अनुचित बर्ताव पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी.
आईसीसी की ओर से यह चेतावनी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि बीते 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन को रन आउट करना पूरी तरह से वैध था, लेकिन इसके बावजूद जहां कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया.
‘वह टेस्ट के लिए परफेक्ट…’ अश्विन ने कुलदीप यादव को क्यों बताया टीम इंडिया की बड़ी ताकत?
वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे खिलाड़ी इससे नाखुश दिखे थे. भारतीय महिला टीम ने यह मैच 16 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप करके तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी थी.
दरअसल, दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई चार्ली डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. इस तरह का रन आउट हमेशा नियमों के तहत आता था, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में बदलाव करके इस तरह के रन आउट को ‘अनुचित खेल’ से हटाकर ‘रन आउट’ वर्ग में डाल दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 07:01 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post