- Business News
- Local
- Mp
- Sagar
- Guest Scholars Of Technical Education Will Go On Indefinite Strike, Submitted A Memorandum In This Regard To The Principal
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तकनीकी अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा
- सागर इकाई अध्यक्ष यशवंत कुर्मी ने कहा कि 2004 से चली आ रही कालखंड व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया
तकनीकी शिक्षा में अतिथि विद्वानों बरते जा रहे दोहरे व्यवहार के विरोध में सागर सहित प्रदेश के पांच इंजीनियरिंग कॉलेज तथा 67 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अतिथि विद्वानों ने बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है। मंत्रीमंडल से स्वीकृति के बाद भी मासिक मानदेय ₹30000 लागू नहीं होने पर अतिथि विद्वानों ने मंत्री यशोधराराजे सिंधिया के समक्ष अपने प्राचार्यों से सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की अनुमति मांगी है।
गुरुवार को तकनीकी अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। सागर इकाई अध्यक्ष यशवंत कुर्मी ने कहा कि 2004 से चली आ रही कालखंड व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया है। इसके बाद भी नई व्यवस्था में ₹30000 रुपए मासिक कार्यरत अतिथि विद्वानों के लिए लागू नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रांतीय तकनीकी अतिथि एवं संविदा प्राध्यापक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार खरे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के 946 अतिथि विद्वानों के भविष्य साथ खिलवाड़ नहीं करे। शिक्षकों के लिए फिक्स मानदेय जल्द से जल्द लागू किया जाए। गौरतलब है कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वान 400 रुपए कालखंड व्यवस्था को समाप्त करने की मांग वर्षों से करते आए हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post