By: Inextlive | Updated Date: Wed, 23 Nov 2022 23:41:16 (IST)
हाजीपुर में वेङ्क्षल्डग के दौरान विस्फोट कर उड़ा खाली पेट्रोल टैंकर, तीन की मौत, एक जख्मी
पटना (ब्यूरो)। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 22 पर गोढिय़ा चौक के पास एक खाली पेट्रोल टैंकर वेङ्क्षल्डग करने के दौरान अचानक विस्फोट कर गया। जिससे वेल्डर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति जख्मी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोढिय़ा चौक के पास वेङ्क्षल्डग दुकान पर टंकी में वेङ्क्षल्डग कराने के लिए भारत पेट्रोलियम का खाली टैंकर लेकर चालक और खलासी पहुंचे थे।
तीन किमी तक सुनी गई आवाज
वेङ्क्षल्डग दुकानदार के साथ चालक और खलासी टैंकर के ऊपर चढ़कर वेङ्क्षल्डग करा रहे थे। इसी बीच टंकी में विस्फोट हो गया। चालक लगभग 30 फीट ऊंचाई तक उछलकर करीब 30 फीट दूर एक दीवार से टकराकर नीचे गिरा, इससे शव के चिथड़े उड़ गए। टंकी के अवशेष लगभग 30 फीट तक इधर-उधर बिखर गए। धमाके की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनी गई।
डीजल-पेट्रोल चोरी का चलता है खेल
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक अधिकतर लाइन होटल पर डिपो से सील होकर निकले डीजल एवं पेट्रोल के टैंकर के ऊपरी ढक्कन में छेद कर तेल चोरी का खेल चलता है। चोरी के बाद उस टैंकर की वेङ्क्षल्डग कराई जाती है ताकि पता नहीं चल सके। जानकारों के अनुसार गैस वेङ्क्षल्डग के दौरान उडऩे वाली ङ्क्षचगारी के संपर्क में आकर टैंकर में बचे तेल में आग लगने और तेल उडऩे से बने भाप का प्रेशर रहने से विस्फोट का खतरा बना रहता है। हालांकि टैंकर में किन कारणों से विस्फोट हुआ, इसका आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में गोरौल थाने के बेलवर गांव निवासी 48 वर्षीय वेङ्क्षल्डग दुकानदार वकील सहनी, टैंकर चालक नालंदा जिले के करायपरशुराय थाने के चौकी हुरारी गांव निवासी 48 वर्षीय रंजीत यादव और टैंकर खलासी सिवान जिले के 40 वर्षीय अर्जुन कुमार शामिल हैं। जख्मी गोरौल थाने के इस्लामपुर गांव निवासी कौशल कुमार को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
7 नवंबर को पटना में अवैध तेल भंडार में लग चुकी है आग
बेउर थाना क्षेत्र के हुल्लूपुर में इंडियन आयल डिपो के निकट तेल के अवैध भंडार में सोमवार की रात आग लग गई। मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज लपटें और धुंए का गुबार उठते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल कर काफी दूर चल गए। सूचना के बाद विभिन्न फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंचे और ढाई घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस देर रात तक उन्हें समझाने का प्रयास करती रही। थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि तेल का भंडारण अवैध रूप से किया गया था। यह तेल भंडार विशाल नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।
तेल चुराकर किया जाता है स्टोर
बताया जा रहा है कि तेल भंडारण के बगल में शराब पीने के बाद कुछ लोग मुर्गा बनाने के लिए छोटे सिलेंडर के बर्नर पर बर्तन चढ़ाए और जैसे ही माचिस की तिली जलाई, आग भड़क गई। बताया जाता है कि इंडियन आयल डिपो के आसपास अवैध रूप से कई जगह तेल भंडारण किया जाता रहा है। यहां डिपो से निकलने वाले टैंकरों से पेट्रोल, डीजल और किरोसिन चुराकर स्टोर किया जाता है। इन अड्डों पर असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post