सूरतगढ़3 घंटे पहले
सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट की आवासीय कॉलोनी में थर्मल के मनोरंजन क्लब की ओर से शनिवार देर शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मरूगुंजन 2022 का आयोजन किया गया। आवासीय कॉलोनी स्थित स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के मुख्य अभियंता एसपी बंसल और सुपर क्रिटिकल के मुख्य अभियंता एके बोहरा ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात परियोजना में रह रहे परिवारों के बच्चों और महिलाओं आदि ने एक से बढ़कर एक उम्दा प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्य घूमर, कालबेलिया, पंजाबी लोक नृत्य, गिद्दा और गायन और हास्य प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट के मुख्य अभियंता एके बोहरा ने कहा कि प्रदेश सहित देश में ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सूरतगढ़ थर्मल के परिवार द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया है। उन्होंने कहा कि मरुभूमि में स्थापित इस थर्मल परियोजना ने टिब्बा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को आर्थिक संबंल प्रदान किया है। वहीं अपने उद्बोधन में सब क्रिटिकल थर्मल के मुख्य अभियंता एसपी बंसल ने कहा कि मनोरंजन क्लब द्वारा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम मरूगंज सराहनीय है ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एलपी महावर, उप मुख्य अभियंता एसपी अग्रवाल, सीआईएसएफ के कमांडेंट अवधेश प्रसाद और प्रदीप मोर समेत परियोजना की आवासीय कॉलोनी में रह रहे हजारों परिवार जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मनोरंजन क्लब के प्रेजिडेंट एलपी महावर ने सभी का आभार प्रकट किया। मौके पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एएन झा, वाइस प्रेसिडेंट मधुसूदन सिहाग, सीपी मीणा, दिनेश बिश्नोई, रविंद्र बिस्सू की टीम ने व्यवस्थाओं को संभाला। कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन सुश्री साहिल भूरिया, मेघना माहर, प्रवीण सैयद ने किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post