भोपाल, जागरण डिजिटल डेस्क । अगर आपको यात्रा करना पसंद है और दक्षिण भारत में तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए खास ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका नाम स्वदेश दर्शन पर्यटक है। इस ट्रेन को खासतौर पर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए चलाया जा रहा है।
दर्शन के लिए इंदौर से रवाना होगी ट्रेन
बता दें कि यह स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 20 जनवरी 2023 को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, रानी कमलापति और इटारसी होते हुए दक्षिण भारत की ओर जाएगी। मध्य प्रदेश के इन तीन स्टेशन से यात्री अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। यह धार्मिक यात्रा आठ रातें और नौ दिनों की होगी, जिसमें श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे।
एक किराए में शामिल होगी सभी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के अनुसार यात्रियों को 15,500 रुपये प्रति व्यक्ति ([स्टैंडर्ड श्रेणी)] की राशि में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम और स्नान की सुविधा दी जाएगी। धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर स्थानीय भ्रमण टूरिस्ट बसों से किया जाएगा। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा। यात्रा के लिए बु¨कग भोपाल, जबलपुर, इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालयों पर की जा सकती है। इसके अतिरिक्त आनलाइन व रेलवे के अधिकृत एजेंट से भी यात्रा की बु¨कग कराई जा सकती है। पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट की बु¨कग कर सकते हैं।
इस तरह करा सकतें हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी के मुताबिक यात्रियों को 15,500 रुपये प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए दें होंगे, इस राशि में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन के साथ-साथ नॉन एसी होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों का स्थानीय भ्रमण टूरिस्ट बसों से किया जाएगा। टिकट समेत यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। इस तीर्थ यात्रा की बुकिंग भोपाल, जबलपुर, इंदौर रेलवे स्टेशन पर की जा रही है। वहीं ऑनलाइन रेलवे के एजेंट से भी इस यात्रा की बुकिंग करा सकते हैं। यात्रा की इच्छा रखने वाले लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जाकर अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
Bhopal News: चर्चित रंगकर्मी की स्वीमिंग पुल में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
Chhindwara News: कमलनाथ ने काटा हनुमान जी की तस्वीर लगा केक, भाजपा बोली यह धर्म का अपमान
Edited By: Nidhi Vinodiya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post