साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का आज सुबह निधन हो गया है। 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी एक जाने-माने तेलुगू सुपरस्टार थे। कृष्णा का असली नाम घट्टामनेनी शिवा रामा कृष्णा मूर्ति है। उन्होंने सिर्फ फिल्मों के लिए अपना नाम कृष्णा रखा था। वह एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ राजनेता भी थे। अपने 5 दशक के करियर में वह करीब 350 फिल्मों में नजर आए थे। कृष्णा को पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था। वहीं उनके निधन की खबर सामने आने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फ़ैल गई है।
दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है और सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-”कृष्णा गारु का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है … उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना की बहुत सारी यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘तेलुगु सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।’
राधिका सरथकुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं।
मनोज मांचू ने लिखा, ‘हाल ही में इंदिरा देवी गारु और अब हमारे अपने सुपरस्टार कृष्णा गारू नहीं रहे। इस भयानक खबर से स्तब्ध हूं। महेश बाबू को शक्ति इस कठिन समय में अन्ना और परिवार। ॐ शांति।’
अल्लारी नरेश ने लिखा, ‘एक लेजेंड जैसा कोई और नहीं, कृष्णा गारु ने हमें सिखाया कि ‘सुपरस्टार’ की आभा का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे पिता आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे। इस समय हम सभी को जो अपार क्षति महसूस हो रही है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं महेश बाबू सर, उनके पूरे परिवार और प्रशंसकों के साथ है।’
अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, ‘यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे। वो कई पीढ़ियों के लिए आइकन और प्रेरणा हैं …. हम सभी आपको याद करेंगे सर। महेश बाबू और परिवार को शक्ति दें। भगवान इस कठिन परीक्षा की घड़ी में तुम्हारे साथ रहें।’
इन सब के अलावा मधुर भंडारकर, सत्य देव, वेंकी कुड़मुला,पिंकू दुबे समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये कृष्णा घट्टामनेनी को श्रद्धांजलि दे रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post