अभी तक आपने न जाने कितने ही तरीके के विश्व रिकॉर्ड के बारे में सुना और पढ़ा होगा. जिसके लिए लोग सालों तक कड़ी मेहनत और तपस्या करते हैं. कम से कम समय में अपने कारनामे को अंजाम देकर वॉल रिकॉर्ड में टॉप पर बने रहना चाहते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसे सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे. ना कोई खेल ना कोई करतब ना दौड़भाग बल्कि सिर्फ मिर्ची खाकर एक शख्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. आखिर उस मिर्ची में क्या है खास ये आगे पढ़िए.
अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले एक शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि रिकॉर्ड समय में 10 कैरोलिना रीपर मिर्च खाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है. ग्रेगरी फोस्टर ने महज 33.15 सेकंड में 10 मिर्च खाकर इस अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
10 मिर्ची खाने वाले का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
दुनिया में हर वक्त कुछ अलग अनोखा और हटके करने की इच्छा रखने वालों की कमी नहीं है. दुनिया ऐसे लोगों के कारनामों और करतबों से भरी पड़ी है. फिर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर बार कुछ ऐसा अनोखा लेकर आते हैं जिसे देखकर आप अचरज में पड़ जाएंगे ठीक वैसे ही जैसे कैलिफोर्निया के रहने वाले एक शख्स ने किया उन्होंने दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची खाई और बना दिया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड. शख्स ने जिस मिर्ची के दम पर खुद को रिकॉर्ड होल्डर बनाया है वो मिर्च कोई आम मिर्च नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है. अमेरिका के रहने वाले शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि रिकॉर्ड समय में 10 कैरोलिना रीपर मिर्च खाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है.
अपने ही रिकॉर्ड को दोबारा तोड़कर कैलिफोर्निया के ग्रेगरी ने 33 सेकेंड में खाई 10 रीपर मिर्च
दुनिया में सबसे तीखी है कैरोलिना रीपर मिर्च
ग्रेगरी फोस्टर महज 33.15 सेकंड में 10 मिर्च खाकर अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. इससे पहले भी उन्होंने महज 8.72 सेकेंड्स में तीन मिर्च खाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. हालांकि ग्रेगरी से पहले इस मिर्च को सबसे कम समय में खाने का रिकॉर्ड कनाडा के माइक जैक के नाम था. उन्होंने 9.27 सेकेंड में ये कारनामा किया था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड ग्रेगरी के नाम हो चुका है. आपको बता दें कि आम मिर्च में एसएचयू यानी तीखापन का लेवल 5000 के करीब होता है. जबकि अमेरिका में उगाई जाने वाली दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलिना रीपर मिर्च में करीब 15,69,300 एसएचयू यानी स्कोवील हीट यूनिट पाई जाती है. इसी से अंदाज़ लगाइए कि इस एक मिर्च खाना भी किसी जंग को जीतने से कम नहीं. और ग्रेगरी ने तो विश्व रिकॉर्ड के लिए 1-2 नहीं बल्कि पूरे 10 मिर्च खा ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Guinness World Record, Khabre jara hatke
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 19:55 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post