लाहुल-स्पीति जिला के टशीगंग के ग्रामीणों में जोश, 47 वोटर्ज पंजीकृत
शालिनी भारद्वाज — कुल्लू
दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र जिला लाहुल-स्पीति के टशीगंग में शनिवार को गांव के स्थानीय लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। बता दें कि इस गांव से चीन सीमा महज 10 किलोमीटर दूर है और यह समुद्र तल से करीब 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। बताया जाता है कि लोकसभा वर्ष 2019 के चुनाव में पहली बार लोगों ने यहां वोट डाला था। इस मतदान केंद्र में केवल 47 पंजीकृत मतदाता है, जिसमें पुरुष 29 और 18 महिलाएं शामिल हैं। टशीगंग गांव उत्तरी पहाड़ी राज्य लाहुल-स्पीति जिले के तहत आता है। वहीं, स्पीति के ही हिक्किम को दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ होने का दर्जा प्राप्त था, जिसकी उंचाई 14567 फुट है, लेकिन अब यह रिकार्ड टशीगंग के नाम दर्ज हो चुका है।
यही नहीं, इस गांव तक पहुंचने में सांस लेने में कई बार काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऑक्सीजन की कमी और अधिक ऊंचाई पर स्थित होने के चलते पेड़-पौधे लगे होने तो दूर, यहां पर घास भी उगी हुई खास नहीं होती है। बताया जाता है कि पहले यहां पर लोग वोट नहीं डाला करते थे। दुर्गम क्षेत्र होने के चलते यहां के लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाते थे। इस बार यहां के लोग चुनाव के लिए काफी उत्साहित हैं। (एचडीएम)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post