हाइलाइट्स
कंपनी अब इस मोटरसाइकिल को एक बार फिर बनाने पर विचार कर रही है.
इस बाइक की अधिकतम स्पीड 672 kmph है. मात्र 2 सेकंड में यह 60 की स्पीड से चलने लगती है.
दुनिया भर में केवल 9 लोगों के पास ही Dodge Tomahawk बाइक उपलब्ध है.
नई दिल्ली: बाइक राइडर्स में रफ्तार को लेकर काफी क्रेज रहता हैं. बाइक निर्माता कंपनी भी एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर रही है. लुक और फीचर्स की वजह से ही बाइक की अलग पहचान बनती है. क्या आपको दुनिया की सबसे तेज रफ्तार में चलने वाली बाइक के बारे में पता है? दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये बुलेट ट्रेन से भी तेज चलती है.
जब यह बाइक सड़क पर निकलती है तो लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. इस बाइक में दो नहीं बल्कि चार पहिए दिए गए हैं. यह बाइक दुनिया में केवल 9 लोगों के पास उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: नए अंदाज और धांसू फीचर्स के साथ आ रही Toyota Fortuner, जानें डिटेल
करोड़ों में है इस बाइक की कीमत
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली बाइक की कीमत 35 करोड़ रुपये है. इस बाइक का नाम Dodge Tomahawk है. आज से लगभग 17 वर्ष पहले इस बाइक को नॉन स्ट्रीट लीगल कांसेप्ट के रूप में लोगों के बीच पेश किया गया था. 2003 में नॉर्थ अमेरिका के ऑटो शो में पहली बार इस सुपर बाइक को देखा गया था. इस बाइक की डिजाइन को लेकर भी उस समय खूब चर्चाएं हुई थी.
इतनी रफ्तार से चलती है Dodge Tomahawk
Dodge Tomahawk बाइक की रफ्तार 672 kmph है. आमतौर पर हमारे देश में बाइक अधिकतम 120 की स्पीड में चलती है. वहीं अगर कार की बात करें तो इसे लोग 180 की स्पीड तक चला चुके हैं. इस बाइक में दो आगे और दो पीछे की तरफ पहिए दिए गए हैं. यही वजह है कि इस बाइक से एक्सीडेंट होने की संभावना बहुत कम है. यह मात्र 2 सेकेंड के भीतर ही 0 से 60 की स्पीड में चलने लगती है. यह बाइक कई रेसिंग कंपटीशन में भी हिस्सा ले चुकी है.
यह भी पढ़ें: बार-बार पेट्रोल खत्म होने से हैं परेशान तो ऐसे मिलेगा सॉल्यूशन, जानें Zero Sum budget के बारे में
दमदार है इंजन
बाइक लुक के साथ साथ इंजन के मामले में भी काफी दमदार है. इस बाइक को रोकने के बाद अलग से कोई लॉक लगाने की जरूरत नहीं है. यह बाइक 500 HP की पावर देती है. इसमें 8.3 लीटर के साथ वी-10 SRT VIPER इंजन दिया गया है. इसे बनाने के लिए एल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है. यह बाइक 712 एनएम के साथ अधिकतम 4200 आरपीएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इस बाइक की मांग को देखते हुए एक बार फिर से कंपनी इसे बनाने की योजना कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bike news, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 09:18 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post