देश के अलग अलग हिस्सों में बिखरे सांस्कृतिक खजाने को वैश्विक पटल पर पेश करने के लिये भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) करीब डेढ़ दर्जन राज्यों के साथ शुक्रवार को एक करार करेगी।
आईसीसीआर के सूत्रों ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘इसके लिये एक समझौता ज्ञापन पर 11 नवंबर को हस्ताक्षर किये जायेंगे। इसके तहत देश-दुनिया में राज्यों के स्थापना दिवस कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों में प्रदेशों को ‘पार्टनर’ बनाया जायेगा।’’
उन्होंने बताया कि इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को लेकर विभिन्न राज्यों के साथ चर्चा की गई और शुक्रवार को करीब 20 राज्यों के साथ इस पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
इन राज्यों में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश आदि शामिल हैं ।
उन्होंने बताया कि हर राज्य की अपनी विशेषता होती है जिसमें उनकी परंपरा, संस्कृति, खानपान, पहनावा, कला आदि शामिल होते हैं, और आईसीसीआर इन्हें दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाना चाहती है ।
सूत्रों के अनुसार आईसीसीआर ने विदेशों में ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों, राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, पर्यटन एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के समारोहों के लिये ‘लागत साझा’ करने पर सहमति जतायी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post