- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Dausa
- Most Of The Garden Books For Weddings On Devuthani Ekadashi, Shopping Boom In The Market, Hope Of Recovering From The Two year Slump
दौसा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दौसा | दुल्हन के चलते बेस पसंद करती महिलाएं।
- एकादशी पर जिले में 500 से ज्यादा शादियां }दौसा रोडवेज डिपो की 46 में से 25 बसें बरातों के लिए बुक
जिलेभर में 4 नवंबर देवउठनी एकादशी पर 500 से अधिक शादियां होने का अनुमान है। त्योहारी सीजन के साथ ही अब सावों के खरीदारी शुरू होने से बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। बाजारों में दुकानदारों को फुरसत नहीं मिल रही है, वहीं वाहन, घोड़ी, बैंडबाजे, फोटोग्राफर सहित हलवाई टैंट, मैरिज गार्डन, कैटरिंग से जुड़े व्यवसाय में एकाएक उछाल देखने को मिलने लगा है। सबसे अधिक कपड़े, बर्तन, जेवर, सजावट, खाद्य सामग्री, टैंट, फूल माला सहित अन्य दुकानों पर सामान की बिक्री एकाएक बढ़ने से बाजार में रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। देवउठनी एकादशी पर दौसा आगार की 46 बसों में से 25 से अधिक बसें बरातों के लिए बुक हो चुकी हैं।
सावों में घोड़ी वालों, डेकोरेशन, बैंड-बाजे, हलवाई, टेंट की एडवांस बुकिंग, नवंबर में शादियों के दो मुहूर्त
सावों पर फ्लावर्स डेकोरेट के लिए कम से कम 25 से 30 हजार रुपए चार्ज लिया जा रहा है। वहीं लाइट डेकोरेशन ख्यालीराम औजट ने बताया अब मुंह मांगे पैसे लिए जा रहे हैं। सावों पर एक सावे के लिए घोडी की 51 सौ रुपए की बुकिंग की जा रही है। ज्योतिष पंडित कांता प्रसाद महेश्वरा ने बताया कि 27 नवंबर 2022 तक शुक्र अस्त व्रधत्व बालत्व दोष के कारण विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। 4 नवंबर देवउठनी एकादशी का अबूझ मुहूर्त में विवाह व मांगलिक कार्य होंगे। 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक धनु मलमास रहेगा, 27 फरवरी से 6 मार्च तक होलाष्टक दोष रहेगा, 15 मार्च से 1 महीने का मील मीन मलमास रहेगा। मई माह में सर्वाधिक 15 विवाह मुहूर्त है।
व्यापार पटरी पर लौटने लगा है
^देवउठनी एकादशी पर जिलेभर में 500 से अधिक शादियों से अच्छी बुकिंग से धंधा पटरी पर लौटने लगा है। सावों से शहर के सभी मैरिज गार्डन बुक हो चुके हैं। जिले में मैरिज गार्डन 250 व टेंट व्यापारी 2500 के पार हैं।
श्यामसुंदर शर्मा, जिला महामंत्री, मैरिज गार्डन टेंट एसोसिएशन
कैटरिंग से जुड़े अधिकांश लोग बुक
^कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को पहले बड़े सावे से रोजगार मिलने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है। कैटरिंग से जुड़े अधिकांश लोग बुक हो चुके हैं। मजदूरों ने सावों को देखते हुए इस बार 50 से 100 रुपए अपनी मजदूरी भी बढ़ा दी है।
मुकेश कुमार शर्मा, कैटरिंग संचालक
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post