एटाएक घंटा पहले
एटा में वर्णी जैन इंटर कॉलेज में आचार्य विमल सागर महाराज की स्वर्ण जयंती के अवसर पर स्वर्णिम विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पूरे भारतवर्ष से जैन समाज के श्रद्धालु और भक्त जन एकत्रित हो रहे हैं। इसी के तहत रविवार को आचार्य विमल सागर महाराज के 50वें अवतरण दिवस पर स्वर्णिम विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ। इसमें जैन समाज के दूर-दराज प्रांतों से आए हजारों गुरुजन, संत एवं धार्मिक मनीषियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर मंच पर जैन समाज के छात्र छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर वर्णी जैन इंटर कॉलेज में बने विशाल पंडाल में जैन धर्म के भजनों एवं गीतों का गायन और बादल भी किया गया। इस अवसर पर जैन धर्मावलंबियों ने पूजा अर्चना की और नासिया जी मंदिर पर अपने धार्मिक क्रियाकलापों का आयोजन किया। जनपद में जनपद मुख्यालय को इस अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया। एटा-शिकोहाबाद मार्ग को बैनर, होर्डिंग और पोस्टर से पाट दिया गया है। जैन समाज के इस कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद जैन ने बताया कि 13 नवंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा।
मंच पर जैन समाज के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान रात में विशाल संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। दिन में शहर में शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद धार्मिक प्रवचन एवं जैन धर्म की स्तुतियों का गायन एवं वादन भी किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के और आसपास के दूरदराज के प्रांतों से आए हुए जैन भक्त बड़ी तादाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। इस भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई बड़े मंत्री और राजनेता भी भाग लेने वाले हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post