एटा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेले में मौजूद लोग।
एटा जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज एटा के प्रांगण मे आज स्वर्गीय श्री ब्रजपाल सिंह यादव स्मृति सप्तम एटा पुस्तक मेले का शुभारम्भ हो गया। ये चार दिवसीय मेला आज से शुरू होकर 20 नवम्बर तक चलेगा। इस पुस्तक मेले ले देश दुनिया की बेहतरीन पुस्तकों के प्रकाशकों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही यहां महिला गैलरी, चित्र कला गैलरी, भी लगाई गई हैं। साथ ही इस पुस्तक मेले के प्रांगण मे एक मंच बनाया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के बौद्धिक कार्यक्रम, गोष्ठियां, परिचर्चा और रंग मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस बार इस एटा पुस्तक मेले मे एटा गोट टेलेंट का कार्यक्रम भी जोड़ा गया है जिसमें एटा की प्रतिभाओं को अपना अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा। इसमें पुस्तक मेले के आयोजकों द्वारा एटा और उसके आस पास के स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। जिला निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस मेले मे छात्र छात्राओं को लाने के लिये स्कूलों के माध्यम से प्रेरित कर रहे हैं।
कई प्रकाशन की पुस्तकें आई
इस पुस्तक मेले के संयोजक एआरएम कासगंज संजीव यादव ने बताया कि अभी तक इस पुस्तक मेले में देश भर के प्रतिष्ठित प्रकाशक अपनी पुस्तकों के साथ आ चुके हैं। इनमें नेशनल बुक ट्रस्ट, वाणी प्रकाशन, ज्ञानदीप प्रकाशन, स्टारडम प्रकाशन, निखिल प्रकाशन, राहुल बुक्स, राज कमल प्रकाशन आदि शामिल हैं।
अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील
पुस्तक मेले के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत ने बताया कि इस बार पुस्तक मेले की अवधि भारी मांग को देखते हुए बढ़ाकर चार दिनों की कर दी गई है। उन्होंने एटा जनपद के पुस्तक प्रेमियों, छात्र, छात्राओं और अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में पुस्तक मेले में पहुंचकर पुस्तकें खरीदने और पढ़ने की अपील की है।
आज पुस्तक मेले मे दयानन्द इंटर कॉलेज भरतौली और चौधरी नानक इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों की छात्राओं और छात्रों ने मंच पर प्रस्तुति दी।अपराधग्रस्त एटा जनपद मे पुस्तक मेले के माध्यम से यहाँ के लोगों की सोच और विजन को बदलने का ये अनूठा प्रयास है जो दिनों दिन वृहद रूप लेता जा रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post