आदिल खान दुर्रानी के साथ आज राखी सावंत अपनी मां से मिलने पहुंची. इस दौरान वो बुरका पहने नज़र आईं. राखी ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है.
राखी सावंत
Rakhi Sawant In Burka: राखी सावंत इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं. हाल ही में राखी ने दावा किया था कि उन्होंने सात महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से निकाह कर लिया है. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने आदिल से शादी के लिए इस्लाम धर्म भी अपनाया है. इसके अलावा उन्होंने अपना नाम भी फातिमा रख लिया था. शादी के कागज़ात में भी उनके नाम में फातिमा लगा दिखा था. इन सब के बाद अब राखी बुरका पहने दिखाई दी हैं. राखी के इस अवतार को देख लोग भड़क गए.
दरअसला इन दिनों राखी सावंत की मां मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं. वो गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं. ऐसे में राखी का ये सब करना लोगों को रास नहीं आ रहा. राखी दिन में जिम सूट में दिखाई दी थीं, लेकिन शाम होते होते उनका लुक पूरी तरह बदल गया और वो बुरका और हिजाब पहने दिखाई दीं.
आदिल खान के साथ मां से मिलने अस्पताल पहुंची राखी सावंत
मशहूर पैपराज़ी विरल भयानी ने राखी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में राखी सावंत अस्पताल में अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं. वो अपनी मां से कहती दिख रही हैं कि आदिल आया है. आदिल ने राखी की मां से मुलाकात की. इसके बाद वो राखी के साथ बाहर दिखाई दिए. फिर राखी आदिल के साथ गाड़ी में बैठकर चली गईं.
राखी सावंत पर भड़क गए लोग
पहले शादी फिर धर्म और अब बुरका, इन चीज़ों का इस्तेमाल करता देख लोग राखी से खफा दिखाई दिए. एक यूज़र ने लिखा, “ये थकती नहीं है क्या नाटक करते करते. कभी बुरका कभी वेस्टर्न आउटफिट…” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “राखी क्या ये सब ड्रामा तुम बंद करोगी जो तुम दिन भर कर रही हो. काश ये फिर से किसी रिएलिटी शो में चली जाए.” एक ने लिखा, “राखी यार मम्मी पर ध्यान दो. ये क्या पहना है आपने, थोड़ी देर ड्रामा बंद करो.”
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post