Satna News Today: सतना (Satna) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में परंपरागत पांच दिवसीय दीपावली मेला के तृतीय दीपदान सोमवार के दिन दीपदान करने के लिए श्रृद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। धन तेरस से शुरु होकर भाई दोज तक चलने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेला के तृतीय दिवस सोमवार के बीते रविवार की रात से ही जो श्रृद्धालु के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, वो लगातार बदस्तूर जारी है।
Satna News: एक अनुमान के अनुसार सोमवार दीपदान के दिन सायंकाल में धर्म नगरी चित्रकूट में 15 से 20 लाख तीर्थ यात्री दीपदान करेंगे। चित्रकूट पहुंचे तीर्थ यात्रियों द्वारा पवित्र नदी मंदाकिनी के विभिन्न घाटों पर स्नान दान करते हुए भगवान श्री कामदगिरि की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगाई जा रही है।
इसे भी पढ़े- Satna News: गांवों के विकास से ही देश, विकास के पथ पर अग्रसर होगा- राज्यमंत्री
Satna News: इस दौरान संपूर्ण चित्रकूट क्षेत्र मे लगभग 15 से 20 किलो मीटर के परिक्षेत्र जैसे सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, स्फटिक शिला, हनुमान धारा, जानकी कुण्ड सहित पांच किलो मीटर के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में केवल श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। जिसे देख एमपी, यूपी प्रशासन व पुलिस प्रशासन जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Article By Chanda
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post