लॉयन न्यूज,बीकानेर। धर्म नगरी छोटी काशी बीकानेर में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन अंसल सुशान्त सिटी महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय के पास हो रहा है। यह आयोजन गोपी किशन सोलंकी ओर मन मोहन सोलंकी अपने पुज्य दादा स्व भंवर लाल सोलंकी और पुज्य पिता स्व किशन लाल सोलंकी की स्मृति में भव्य कथा का आयोजन का आज द्वितीय दिवस था। कथा में विभिन्न क्षेत्रों से श्रोता पधारें थे। जिसमें कथा व्यास श्री धर्मेश जी महाराज ने 24 अवतार विदुर चरित्र परीक्षित जन्म और सुखदेव आगमन के बारे में श्रोताओं को अपनी ओजस्वी वाणी से बताया। ये सभी की जानकारी कथा आयोजक गोपी किशन सोलंकी मनमोहन सोलंकी ने दी और आयोजक द्वारा ये भी बताया गया । कि श्रीमद् भागवत कथा में दूरस्थ स्थानों से आने वाले के लिए बस की सुविधा भी रखी गई है। सभी से आग्रह किया बीकानेर शहर के ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा में पधार कर भागवत दिव्य रूपी ज्ञान का अनुसरण करे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post