फरीदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छोटे छोटे बच्चे।
डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में गांधी-लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस व दशहरा पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें मोती विंग द्वारा फेस्टिवल बोनांजा का आयोजन किया गया । जिसमें नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यार्थियों के दादा दादी व नाना नानी रहे।
कक्षा एलकेजी की छात्रा आराध्या के दादा राजू व दादी वत्सला ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नन्हे मोती विंग की कक्षा एल के जी से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने अपने दादा दादी का स्वागत बहुत ही मनमोहक नृत्य द्वारा किया । गांधी जयंती के पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व पर संपूर्ण रामायण को भिन्न -भिन्न मनमोहक झांकियों द्वारा दर्शाया गया। इस अवसर पर’ दादा -दादी की रसोई’ कार्यक्रम मे कक्षा एलकेजी के रोहाना, सचेत ,अर्णव ,कक्षा पहली की योग्या कक्षा यू. के.जी .के तेजस,तानिष, अद्वैत, पार्थ गोयल ,कक्षा दूसरी के हार्दिक, भावनी शर्मा, आस्था, समायरा आदि के दादा- दादी द्वारा बनाए गए भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजनआकर्षण का मुख्य बिंदु रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया रास था जिसमें सभी ग्रैंडपेरेंट्स व अभिभावक ने विद्यार्थियों के साथ डांडिया रास का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन निशी अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ। मंच संचालन नितिका नरचल ने, साज-सज्जा निधिषा, आरुषि, इंदिरा द्वारा तथा विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति की तैयारी पिंकी, पूर्णिमा व ममता ने किया थाा। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के ऋग्वेद सदन के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय से परिचित कराया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post