भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर मांगा जनता से समर्थन
निजी संवाददाता- जालादेवी
नयनादेवी हलके से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने अगले पांच साल के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसके तहत रोजगार, पर्यटन विकास, महिला सशक्तिकरण, किसान बागवानों को लाभाविंत करने के अलावा पशुपालन, स्वास्थ्य और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में आवश्यक सुधार करने का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि सत्ता में आने के बाद नयनादेवी को मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप मेें विकसित किया जाएगा। मंगलवार को री, जालादेवी, त्यून, पंगा, थापना, टाली, जेटाकुंड, जामली, लोअर छड़ोल, कोट तुन्नू और पटटा में जनसंपर्क अभियान के तहत चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखा। उन्होंंने बताया कि क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार की दृष्टि से जहां ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योग लगाने के लिए प्रयास किए जाएंगे तो वहीं, नए औद्योगिक क्षेत्रों का बसाव कर देश के नामी उद्योग घरानों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि तकनीकी स्तर पर संभावना हुई तो मलोखर में सीमेंट प्लांट लगाकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा।
इसके साथ ही श्रीनयनादेवी मंदिर परिसर को धार्मिक पर्यटन केंद्र और गोबिंदसागर झील व रमणीक स्थलों पर पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का लाभ प्रत्येक किसान को मिले इसका भरपूर प्रयास होगा। इसी तरह बागवानी को बढ़ावा देने के लिए शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से अधिक किसानों को लाभाविंत किया जाएगा और परवाणू की तर्ज पर गरामोड़ा में फल मंडी खोली जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देकर उचित मार्केटिंग का प्रबंध करवाया जाएगा। महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षण संस्थानों को हर दृष्टि से मजबूत बनाया जाएगा और नए तकनीकी संस्थान जैसे आईटीआई, पोलीटेक्नीक, इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज खोलना मुख्य प्राथमिकता होगी। रणधीर शर्मा के अनुसार क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों को भरकर स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार किया जाएगा।
आशीर्वाद मिलेगा
भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने जनता से कहा कि 2007 में पहली बार आप सभी के आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचा था और उस समय क्षेत्र में विकास करवाने के लिए हरसंभव कोशिश की गई। इसी आधार पर 2012 का चुनाव भी जीता। लेकिन उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और विपक्ष का विधायक होने के बावजूद जितना बन पाया क्षेत्र की तरक्की के लिए किया। हालांकि 2017 के चुनाव में मामूली अंतर से वह रह गए थे, लेकिन इस बार पूर्ण उम्मीद है कि जनता जर्नादन भाजपा के पक्ष में वोट कर उन्हें विधानसभा की दहलीज पार करवाएगी।
हम केवल विकास की बात करते हैं
भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा ही विकास की बात करते हैं और तथ्यों के आधार पर करते हैं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी बगैर कोई तथ्य उन पर छींटाकशी कर रहे हैं। इसका कोई आधार नहीं है सिर्फ चुनाव में आरोपों के जरिए जनता को गुमराह कर वोट हासिल करने की मंशा से काम रहे हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post