नवांशहर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई
सोमवार को जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. राकेश चंद्र द्वारा नवांशहर व बलाचौर क्षेत्र के 6 निजी अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटरों की अचानक चेकिंग की गई। उनके साथ सेहत कर्मचारी हरनेक सिंह व नेहा भी मौजूद रहे। इन सेंटरों के रिकॉर्ड की भी जांच की गई। डॉ. राकेश चंद्र ने कहा कि जिले में पीसीपीएनडी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड सेंटरों की निरंतर चेकिंग की जा रही है ताकि भ्रूण हत्या रोकी जा सके। गर्भावस्था में लिंग जांच करना व करवाना दोनों अपराध है।
इस अपराध में शामिल डॉक्टर से लेकर जांच करने वाले व करवाने वाला एक समान आरोपी माने जाते हैं और अपराध साबित होने पर कम से कम तीन साल की कैद हो सकती है। पंजाब सरकार ने लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले केंद्रों के विरुद्ध कारवाई करने के लिए पीसीएंड पीएनडीटी एक्ट दर्ज होने पर फर्जी मरीज को एक लाख रुपए व सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post